
Goa Tourist Incident: दिल्ली के पर्यटक ने गोवा में महिला को कुचलकर मार डाला, कुत्ते को लेकर हुआ था विवाद, Video
AajTak
गोवा के परनेम में कुत्ते को लेकर हुए विवाद में दिल्ली के पर्यटक दीपक बत्रा ने 67 वर्षीय मारियाफेलिज फर्नांडिस को कार से कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर IPC की धारा 103 और 281 के तहत मामला दर्ज किया है. स्थानीय लोग कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं.
उत्तरी गोवा के परनेम में शुक्रवार रात को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां दिल्ली के एक पर्यटक ने अपनी कार से एक स्थानीय महिला को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना कुत्तों को लेकर हुए विवाद के बाद हुई. पुलिस ने इस मामले में आरोपी दीपक बत्रा को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है.
जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान 67 वर्षीय मारियाफेलिज फर्नांडिस के रूप में हुई है. वह अपने बेटे जोसेफ फर्नांडिस के साथ परनेम में रहती थीं. कुछ दिन पहले दिल्ली के रहने वाले दीपक बत्रा अपने परिवार के साथ गोवा घूमने आए थे. उनके साथ उनका पालतू कुत्ता भी था. स्थानीय लोगों के अनुसार, पर्यटक के कुत्ते और मारियाफेलिज के कुत्तों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे.
ये भी पढ़ें- गोवा: हत्या की वारदात के बाद रेस्टोरेंट को ढहाने का आदेश, मालिक पर 25 लाख का लगाया जुर्माना
इसी बीच शुक्रवार रात भी जब दीपक बत्रा का परिवार कुत्ते के साथ घूमने निकला, तो मारियाफेलिज और उनके बेटे जोसेफ ने उनसे अनुरोध किया कि वे अपने कुत्ते को उनके घर के सामने न लाएं, क्योंकि इससे उनके पालतू कुत्तों को परेशानी होती है. इस अनुरोध के बाद दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई. फिर दीपक बत्रा के परिवार की एक महिला ने गुस्से में आकर मारियाफेलिज को उनके बाल पकड़कर जमीन पर गिरा दिया.
कार से कुर्सी पर बैठीं महिला को मार दी टक्कर
इस पर जोसेफ जब अपनी मां को उठाने आए, तो उन्हें भी धक्का दिया गया और उनके कंधे में चोट आ गई. स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद पर्यटक परिवार वहां से चला गया. मारियाफेलिज को उनके पड़ोसियों ने सहारा देकर पास की एक कुर्सी पर बैठा दिया. कुछ देर बाद दीपक बत्रा अपनी कार लेकर उसी सड़क से गुज़रा. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उसने जानबूझकर तेज रफ्तार से कार चलाई और कुर्सी पर बैठीं मारियाफेलिज को टक्कर मार दी.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.










