
Gautan Adani on Recession: क्या दस्तक दे रही है वैश्विक मंदी? जानिए गौतम अडानी की 2023 की भविष्यवाणी
AajTak
ब्रिटेन आर्थिक मंदी की चपेट में है और अमेरिका पर इसकी आशंका गहरा गई है. इसकी वजह से भारतीय निवेशकों के बीच मंदी चर्चा का विषय है. क्या भारत में मंदी आएगी? इसपर गौतम अडानी ने इंडिया टुडे टीवी से खास बातचीत में ये बात कही है.
दुनिया के कई देशों के केंद्रीय बैंक अपनी ब्याज दरों में आक्रामक रूप से इजाफा कर रहे हैं. इस वजह से ग्लोबल मंदी की आशंका गहरा गई है. ब्रिटेन पहले से ही आर्थिक मंदी की चपेट में आ चुका है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व भी ब्याज दरों को लेकर आक्रामक रुख अपना रहा है. इस वजह से अमेरिका पर मंदी के बादल मंडरा रहे हैं. ऐसे में क्या भारत 2023 में मंदी की चपेट में आएगा? इंडिया टुडे से खास बातचीत में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने मंदी पर पूछे गए सवाल के भी जवाब दिए.
मैं कभी उम्मीद नहीं छोड़ता
गौतम अडानी ने कहा कि मैं बहुत ही आशावादी हूं और कभी उम्मीद नहीं छोड़ता. पहले भी ऐसे बहुत सारे लोगों ने 2008 की वैश्विक मंदी के दौरान भारत में आर्थिक संकट की बात कही थी, लेकिन भारत ने इसे गलत साबित किया.
उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं कि अगला बजट इन सब का ध्यान रखेगा. कैपिटल एक्सपेंडिचर, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा पर ध्यान देकर इन विपरीत परिस्थितियों का सामना करके भारत पहले से ज्यादा मजबूत बनेगा.
मंदी के साये में कमाई
साल 2022 में जहां एक ओर दुनिया भर के अरबपतियों (Billionaires) की दौलत में भारी उलटफेर देखने को मिला और ज्यादातर की नेटवर्थ में कमी आई. ऐसे समय में भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) एकमात्र ऐसे उद्योगपति रहे जिन्होंने गिरावट के दौर और मंदी (Recession) के साये में भी जोरदार कमाई की. फिलहाल गौतम अडानी दुनिया के तीसरे सबसे रईस (World 3rd richest) इंसान हैं.













