
Friendship Day 2021: सलमान-अजय से कटरीना-अनुष्का तक, सालों पुरानी है बॉलीवुड के इन सेलेब्स की दोस्ती
AajTak
एक दोस्त इंसान की जिंदगी में सबसे जरूरी इंसान होता है. परिवार से अलग एक दोस्त ना सिर्फ जिंदगी में आपके साथ मस्ती और मजा करता है बल्कि गम के समय में आपको संभालता और आपकी अनगिनत परेशानियों, प्यार की कहानियों और जिंदगी से जुड़ी अन्य बातों को सुनता भी है. इस दुनिया में शायद ही ऐसे लोग होंगे जो दोस्त के बिना रह पाते होंगे. बॉलीवुड में भी ऐसे कई सेलेब्स हैं, जो लम्बे समय से एक दूसरे को जानते हैं और दोस्तियां निभाते आ रहे हैं. आज इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे पर हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं.
एक दोस्त इंसान की जिंदगी में सबसे जरूरी इंसान होता है. परिवार से अलग एक दोस्त ना सिर्फ जिंदगी में आपके साथ मस्ती और मजा करता है, बल्कि गम के समय में आपको संभालता और आपकी अनगिनत परेशानियों, प्यार की कहानियों और जिंदगी से जुड़ी अन्य बातों को सुनता भी है. इस दुनिया में शायद ही ऐसे लोग होंगे, जो दोस्त के बिना रह पाते होंगे. बॉलीवुड में भी ऐसे कई सेलेब्स हैं, जो लम्बे समय से एक दूसरे को जानते हैं और दोस्तियां निभाते आ रहे हैं. आज इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे पर हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं. सबसे पहले बात इंडस्ट्री के यंग टैलेंट की. शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर बचपन से दोस्त हैं. तीनों को अक्सर साथ में समय बिताते हुए देखा जाता है. हाल ही में अनन्या ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह सुहाना और शनाया के साथ पली-बढ़ी हैं. उन्हें नहीं लगता कि सुहाना और शनाया सिर्फ उनके साथ हैं, क्योंकि वह परिवार की तरह एक दूसरे के पास ही रही हैं.More Related News













