
Filmfare Awards 2024: रणबीर-आलिया बने बेस्ट एक्टर, 12वीं फेल और एनिमल का रहा जलवा
AajTak
बॉलीवुड के बड़े अवॉर्ड्स में से एक फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 की सेरेमनी रविवार को गुजरात में हुई. इस फंक्शन में बॉलीवुड के कई बड़े नाम मौजूद थे. अवॉर्ड्स की लिस्ट में विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' और रणबीर कपूर की 'एनिमल' का खूब जलवा रहा.
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का 69वां एडिशन रविवार को गांधीनगर, गुजरात में हुआ. करण जौहर, आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल ने जहां ये अवार्ड शो होस्ट किया, वहीं बॉलीवुड के तमाम बड़े स्टार्स भी इवेंट पर नजर आए.
पिछले साल आई फिल्मों को सम्मान देने के लिए हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 में विक्रांत मैसी स्टारर '12वीं फेल' और रणबीर कपूर की 'एनिमल' का खूब जलवा रहा. दोनों फिल्मों ने 5-5 अवॉर्ड्स अपने नाम किए. बॉलीवुड के पॉपुलर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के लिए ये मौका खास रहा क्योंकि दोनों एक्टर्स ने अपनी-अपनी कैटेगरी में 'बेस्ट एक्टर' का अवॉर्ड जीता.
विक्रांत मैसी की सरप्राइज हिट 12वीं फेल ने अवॉर्ड्स की ज्यूरी को बहुत इम्प्रेस किया. इस फिल्म के लिए विक्रांत को तो 'बेस्ट एक्टर' का क्रिटिक चॉइस अवॉर्ड मिला ही, फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा को भी 'बेस्ट डायरेक्टर' चुना गया. पेश है फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 के विनर्स की पूरी लिस्ट:
बेस्ट फिल्म- 12वीं फेल बेस्ट डायरेक्टर- विधु विनोद चोपड़ा बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स)- जोरम बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल (मेल)- रणबीर कपूर (एनिमल)बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स)- विक्रांत मैसी (12वीं फेल)बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल (फीमेल)- आलिया भट्ट (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स)- रानी मुखर्जी (मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे) और शेफाली शाह (थ्री ऑफ अस)बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (मेल)- विक्की कौशल (डंकी)बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (फीमेल)- शबाना आजमी (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)बेस्ट लिरिक्स- अमिताभ भट्टाचार्य (तेरे वास्ते- जरा हटके जरा बचके)बेस्ट म्यूजिक एल्बम- एनिमल बेस्ट प्लेबैक सिंगर(मेल)- भूपिंदर बब्बल (अर्जन वैली- एनिमल)बेस्ट प्लेबैक सिंगर(फीमेल)- शिल्पा राव (बेशरम रंग- पठान)बेस्ट स्टोरी- अमित राय (OMG 2), देवाशीष मखीजा (जोरम)बेस्ट स्क्रीनप्ले- विधु विनोद चोपड़ा (12वीं फेल)बेस्ट डायलॉग- इशिता मोइत्रा (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर- हर्षवर्धन रामेश्वर (एनिमल)बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- अविनाश अरुण धवारे (थ्री ऑफ अस)बेस्ट एडिटिंग- जसकुंवर सिंह कोहली- विधु विनोद चोपड़ा (12वीं फेल)बेस्ट एक्शन- जवान बेस्ट VFX- रेड चिलीज VFX (जवान)बेस्ट कोरियोग्राफी- गणेश आचार्य (व्हाट झुमका- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर- तरुण डुडेजा (धक धक)बेस्ट डेब्यू (मेल)- आदित्य रावल (फराज)बेस्ट डेब्यू (फीमेल)- अलिजेह अग्निहोत्री (फर्रे)बेस्ट प्रोडक्शन डिजाईन- सुब्रता चक्रवर्ती, अमित रे (सैम बहादुर)बेस्ट कॉस्टयूम डिजाईन- सचिन लवलेकर, दिव्या गंभीर, निधि गंभीर (सैम बहादुर)बेस्ट साउंड डिजाईन- कुणाल शर्मा(MPSE) (सैम बहादुर), सिंक सिनेमा (एनिमल) लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड- डेविड धवन

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










