
FD पर 8 फीसदी का जोरदार ब्याज दे रहा YES Bank, 30 महीने के लिए करना होगा निवेश
AajTak
यस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा किया है. रिजर्व बैंक के रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद से बैंक डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों को बढ़ा रहे हैं. आमतौर पर वरिष्ठ नागरिकों को अधिक ब्याज मिलता है.
प्राइवेट सेक्टर के बैंक यस बैंक (Yes Bank) ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposits) की ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक ने ब्याज दरों में बदलाव दो करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर किया है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 3 जनवरी 2023 से प्रभावी हो चुकी हैं. दरों में बदलाव के बाद सात दिनों से लेकर 120 महीने तक की डिपॉजिट पर बैंक 3.25 फीसदी से लेकर 7 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को इस अवधि के लिए डिपॉजिट पर 3.75 फीसदी से लेकर 7.75 फीसदी तक का ब्याज मिल रहा है.
यस बैंक की एफडी दरें
फिलहाल यस बैंक 7 से 14 दिनों में परिपक्व होने वाली डिपॉजिट पर 3.70 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. 15 से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली डिपॉजिट पर बैंक 3.25 फीसदी की ब्याज दर की गारंटी दे रहा है. यस बैंक के एक हालिया बयान के अनुसार, 46 दिनों से 90 दिनों की जमा अवधि पर अब 4.10 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. जबकि 91 दिनों से 180 दिनों की जमा अवधि पर 4.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
यस बैंक अब आम जनता के लिए 7.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8 फीसदी की अधिकतम ब्याज दर 30 महीने की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश पर दे रहा है.
10 साल की FD पर ब्याज दर
अगले 181 दिनों से 271 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर अब 5.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. जबकि एक वर्ष में अगले 272 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर अब 6.00 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. यस बैंक 1 वर्ष से 120 महीनों में परिपक्व होने वाली डिपॉजिट पर 7 फीसदी प्रति वर्ष की अधिकतम स्टैंडर्ड दर के साथ ब्याज प्रदान कर रहा है.

Stock Market Correction: ये 7 कारण... हर दिन टूट रहा बाजार, 5 दिन में साफ हुए 18.64 लाख करोड़ रुपये!
पिछले पांच दिन का डाटा देखें तो Sensex 2.82% या 2215 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी50 2.91 फीसदी या 692 अंक गिर चुका है. इसके अलावा, निफ्टी बैंक इन पांच दिनों के दौरान 926.50 अंक या 1.84% टूट चुके हैं.

Adani Power Share: बांग्लादेश से ग्रीन सिग्नल... फिर दौड़ पड़ा अडानी का ये पावर स्टॉक, ऐसा क्या हुआ?
Adani Power Share Rise: गौतम अडानी की कंपनी अडानी पावर का शेयर मंगलवार को तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स Sensex-Nifty बुरी तरह टूटे हैं. एक रिपोर्ट आने के बाद अडानी का ये स्टॉक भागा है.