
Farzi Twitter Review: 'फर्जी' में शाहिद कपूर-विजय सेतुपति की खालिस परफॉरमेंस ने जीता दिल, डायलॉगबाजी पर फिदा हुआ ट्विटर
AajTak
'द फैमिली मैन' जैसी शानदार सीरीज बना चुके राज एंड डीके का नया शो 'फर्जी' अमेजन प्राइम पर आ चुका है. शो में शाहिद कपूर, विजय सेतुपति, केके मेनन, राशि खन्ना जैसे कलाकार हैं. जनता ने शो देखना शुरू कर दिया है और ट्विटर पर आ रहे रिस्पॉन्स बता रहे हैं कि लीड कलाकारों की परफॉरमेंस से लेकर शो का ट्रीटमेंट तक खूब पसंद किया जा रहा है.
शाहिद कपूर और विजय सेतुपति जैसे दो दमदार कलाकारों के फेस-ऑफ के बारे में सोचकर ही कोई भी सिनेमा फैन अपने अप एक्साइटेड हो जाएगा. ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम का नया शो 'फर्जी' रिलीज हो चुका है और ट्विटर पर इसे देखने वाली जनता के रुझान आने शुरू हो गए हैं.
'फर्जी' डायरेक्टर राज एंड डीके हैं जिन्होंने 'द फैमिली मैन' जैसा शो बनाया है. शाहिद और सेतुपति स्टारर सीरीज का ट्रेलर देखने के बाद से ही लोग टकटकी लगाए इसका इंतजार कर रहे थे. गुरुवार को शो लाइव होते ही लोगों ने इसे देखना शुरू कर दिया है और अपनी राय ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं. 'फर्जी' में जहां शाहिद और विजय सेतुपति लीड किरदारों में हैं, वहीं राशि खन्ना, केके मेनन और जाकिर हुसैन जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण रोल में नजर आ रहे हैं. आइए बताते हैं कि ट्विटर की जनता 'फर्जी' देखकर किस तरह रिएक्ट कर रही है.
शाहिद और विजय सेतुपति की परफॉरमेंस ने जीता दिल 'फर्जी' देखने वाले लोग शाहिद और सेतुपति की परफॉरमेंस से बहुत एंटरटेन नजर आ रहे हैं. ऐसे ही एक यूजर ने दोनों एक्टर्स के लिए लिखा, 'फर्जी में दो सुपर अमेजिंग एक्टर एक साथ हैं, एपिसोड 3 के बीच में हूं और अभी तक सबकुछ बहुत मजेदार चल रहा है. इन दोनों को एक फ्रेम में देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं.'
Vijay Sethupati you killed it man and Shahid is as usual awesome. #Farzi #farzitrailer #farzireview #ShahidKapoor #VijaySethupathi
Both super amazing actors together #Farzi . It’s going great so far just in middle of episode 3. Super excited to see them together in one frame @VijaySethuOffl @shahidkapoor pic.twitter.com/Zl9Z62GV8u
एक दूसरे यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि 'फर्जी देखकर मजा ही आ गया. एक्टिंग, स्टोरी, स्क्रीनप्ले सब बहुत अच्छा है.' लीडिंग एक्टर्स के अलावा राशि खन्ना का काम भी पसंद किया जा रहा है. एक यूजर ने राशि खन्ना को टैग करते हुए लिखा, 'फर्जी के तीसरे एपिसोड पर हूं और आपकी परफॉरमेंस और स्क्रीन प्रेजेंस पर अटक गया हूँ. जस्ट वाओ!' बहुत सारे यूजर्स ने 'फर्जी' के डायरेक्टर राज एंड डीके की भी दिल खोलकर तारीफ की.













