
Exclusive: राधे के डिजिटल रिलीज से होगा नुकसान? सलमान बोले- फैंस की खुशी के लिए झेल लेंगे
AajTak
सलमान ने कहा, 'ये सच है कि हमारी फिल्म "राधे" मल्टीप्लेक्स या सिंगल थिएटर्स में रिलीज़ होने जैसी फिल्म है. हमने फिल्म बनाई ही ऐसी है. सबकी तरह हमें भी यही लग रहा था कि सबकुछ नॉर्मल हो जाएगा.'
13 मई, ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही सलमान की फिल्म "राधे" के प्रोमोशन के सिलसिले में आजतक से बात करते हुए सलमान ने बताया कि हम नुकसान झेल लेंगे, लेकिन इस महामारी के दौर में अपने फैंस का दिल जरूर बहलायेंगे. अपना कमिटमेंट पूरा करेंगे. लॉकडाउन खुलने के बाद थिएटर्स में रिलीज होगी "राधे"More Related News













