
Dolly Khanna को इन 4 शेयरों ने कराई ताबड़तोड़ कमाई, 9 महीने में पैसा हो गया डबल!
AajTak
Dolly Khanna के पोर्टफोलियो में शामिल इन शेयरों ने ऐसे समय में शानदार रिटर्न दिया है, जबकि शेयर बाजार में भारी उथल-पुथल देखने को मिली. डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो का प्रबंधन उनके पति राजीव खन्ना करते हैं, जो पेशे से केमिकल इंजीनियर हैं और आईआईटी-मद्रास से ग्रेजुएट हैं.
चेन्नई की इन्वेस्टर डॉली खन्ना (Dolly Khanna) कमाई कराने वाले स्मॉलकैप शेयरों (Small cap Stocks) को चुनने के लिए पहचानी जाती हैं. उनके चुने हुए शेयरों ने बाजार (Stock Market) में अस्थिरता के बावजूद भी जोरदार रिटर्न हासिल किया है. इस साल भी उनके पोर्टफोलियो में शामिल 4 शेयरों ने 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न (Return) दिया है, इनमें से दो ने तो 200 फीसदी से भी ज्यादा फायदा कराया.
पोर्टफोलियो में शामिल शेयर का कमाल Ace Equity के डाटा से पता चलता है कि साल 2022 में इन चार शेयरों ने अपने निवेशकों को मालामाल करने का काम किया है. बिजनेस टुडे के मुताबिक, डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में शामिल टिन्ना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (Tinna Rubber And Infrastructure) के स्टॉक्स में इस साल करीब 214 फीसदी की जोरदार तेजी आई है.
कंपनी के शेयर 31 दिसंबर 2021 को 174.70 रुपये पर थे, जबकि बुधवार 28 सितंबर 2022 को 541 रुपये पर पहुंच गए. फायदा करा रही इस कंपनी में डॉली खन्ना के पास बीते साल 31 दिसंबर तक 1.67 फीसदी हिस्सेदारी थी, जो इस साल बढ़कर 30 जून तक 1.83 फीसदी हो गई थी.
एनडीटीवी के शेयर से जोरदार रिटर्न डॉली खन्ना (Dolly Khanna) की लिस्ट में इस साल 200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न देने वाला दूसरा शेयर है एनडीटीवी (NDTV) का. कंपनी के शेयर ने इस साल अब तक 204 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि, एनडीटीवी में खन्ना की हिस्सेदारी की बात करें तो 31 दिसंबर 2021 में उनके पास कंपनी में 1.23 फीसदी स्टेक थे, जबकि 30 जून 2022 को यह आंकड़ा 1 फीसदी था. रिटर्न देखें तो 28 सितंबर 2022 को कंपनी के शेयर की कीमत 367.75 रुपये पर पहुंच गई. बुधवार को शेयरों में अपर सर्किट लगा और यह 5 फीसदी या 17.50 रुपये चढ़ गए.
ये दो शेयर भी करा रहे फायदा इसके अलावा दिग्गज इन्वेस्टर के पोर्टफोलियो में शामिल पॉंडी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स (POCL) और चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (CPCL) के शेयरों ने भी चालू कैलेंडर वर्ष में 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. बीते साल 31 दिसंबर तक डॉली खन्ना इन दोनों कंपनियों में प्रमुख स्टेकहोल्डर्स में शामिल नहीं थीं. लेकिन 30 जून 2022 तक उनकी दोनों कंपनियों में 3 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी दर्ज की गई थी.
लिस्ट में शामिल और फायदेमंद Stocks इन चार प्रमुख शेयरों के अलावा भी डॉली खन्ना के कई अन्य शेयरों ने भी जोरदार रिटर्न दिया है. लिस्ट में शामिल कुछ ऐसे ही शेयरों की बात करें तो मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स और प्रकाश पाइप्स ने साल-दर-साल आधार पर 73 फीसदी और 33 फीसदी रिटर्न दिया है. 30 जून तक मैंगलोर केमिकल्स में खन्ना की 1.46 फीसदी और प्रकाश पाइप्स में 2.71 फीसदी हिस्सेदारी थी.

TCS Q3 Results: आ गया देश की सबसे बड़ी IT कंपनी का रिजल्ट, मुनाफा घटा... फिर भी डबल डिविडेंड का ऐलान
TCS Q3 Results: टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है. कंपनी का मुनाफा 14% गिरकर 10,720 करोड़ रुपये रहा है.












