
Dixon Tech Share: 3 महीने में 7000 रुपये सस्ता... अभी और टूटेगा ये चर्चित शेयर, बेचने की सलाह
AajTak
मेमोरी चिप्स की ग्लोबल आपूर्ति में कमी आने के कारण इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) कंपनी की बिक्री और मार्जिन में गिरावट की उम्मीद के कारण इस शेयर में मंदी की स्थिति बनी है.
साल 2026 शेयर बाजार के लिए अच्छा नहीं रहा है. हर दिन निवेशकों को इसमें तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा है. सिर्फ जनवरी में बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन में 8 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है यानी निवेशकों को इस साल इतना नुकसान उठाना पड़ा है.
इस बीच, एक चर्चित शेयर में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. साल 2026 में यह शेयर 8 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है और ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि यह शेयर अभी और नीचे जा सकता है. यह शेयर Dixon Technologies का है, जो मेमोरी चिप्स की वैश्विक आपूर्ति में कमी, सरकारी स्वीकृतियों के लंबित होने के कारण वित्त वर्ष 2027 से बिक्री और मार्जिन पर पड़ने वाले जोखिम और तीसरी तिमाही के निराशाजनक नतीजों की उम्मीदों के चलते गिरावट पर कारोबार कर रहा है.
इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) कंपनी का यह शेयर पिछले सत्र में गिरकर 52 सप्ताह के निचले स्तर 11,053.40 रुपये पर आ गया. कंपनी का मार्केट कैप घटकर 67,366 करोड़ रुपये हो गया है. बुधवार को बीएसई पर शेयर 1.20% गिरकर 11100.80 रुपये पर बंद हुआ. तीन महीनों में शेयर में 33% तक गिर चुका है.
7000 रुपये तक गिर गया ये शेयर डिक्सन टेक्नोलॉजी के शेयर 25 सितंबर को अपने रिकॉर्ड हाई 18400 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहे थे, लेकिन उसके बाद से इसमें तगड़ी गिरावट देखने को मिली है और अब यह शेयर 11,100 रुपये पर है. यानी 3 महीने में इस शेयर के दाम में 7000 रुपये की गिरावट आई है.
क्यों टूट रहा डिक्सन का शेयर इस बीच, ब्रोकरेज फर्म फिलिप कैपिटल के अनुसार, डिक्सन के शेयरों के हालिया खराब प्रदर्शन का मुख्य कारण मोटोरोला से वॉल्यूम में भारी गिरावट है, जो कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण कस्टमर्स है. डिक्सन के वित्त वर्ष 2025 के कुल राजस्व में मोटोरोला का हिस्सा 45% से अधिक था.
तीसरी तिमाही में Apple से बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण Motorola की बिक्री में पिछले वर्ष की तुलना में 20% की गिरावट आई है. Karbonn को आउटसोर्सिंग बढ़ाने के Motorola के रणनीतिक निर्णय ने Dixon Tech के शेयरों पर भी असर डाला है. इस तिमाही में Motorola की कुल बिक्री का 23% हिस्सा Karbonn को मिला.

TCS Q3 Results: आ गया देश की सबसे बड़ी IT कंपनी का रिजल्ट, मुनाफा घटा... फिर भी डबल डिविडेंड का ऐलान
TCS Q3 Results: टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है. कंपनी का मुनाफा 14% गिरकर 10,720 करोड़ रुपये रहा है.












