
Dhoom 4 Update: 'धूम' मचाने को तैयार रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी करेंगे डायरेक्ट! जानें डिटेल्स
AajTak
YRF की प्लानिंग है कि वो धूम 4 की शूटिंग अप्रैल 2026 से शुरू करें, जिसमें लीड रोल में रणबीर कपूर होंगे. इस फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए अयान मुखर्जी नाम सामने आ रहा है. जैसे ही उनकी फिल्म वॉर 2 रिलीज होगी, वो धूम 4 की तैयारी में पूरी तरह जुट जाएंगे.
इतने सालों में, आदित्य चोपड़ा ने धूम को भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी बना दिया है. ये धूम (2004), धूम 2 (2006) और धूम 3 (2013) के साथ लगातार मजबूत होती गई. पिछले 12 सालों से धूम 4 की वापसी को लेकर कई खबरें सामने आई हैं. लेकिन पता चला है कि अब 2026 में, आदित्य चोपड़ा धूम 4 की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
धूम 4 पर काम शुरू
सोर्स की मानें तो, आदित्य चोपड़ा ने लेखक श्रीधर राघवन के साथ मिलकर धूम 4 की स्क्रिप्ट को फाइनल करने का काम शुरू कर दिया है. "आदित्य चोपड़ा धूम 4 की कहानी और स्क्रीनप्ले पर लेखक श्रीधर राघवन के साथ मिलकर बहुत करीब से काम कर रहे हैं. फिलहाल दोनों एक ऐसी कहानी के ड्राफ्ट पर काम कर रहे हैं जो धूम 4 के रीबूट को लेकर बनी बड़ी उम्मीदों पर खरी उतर सके."
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर, जो फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं, बाइक पर होने वाले इस नए 'हाईस्ट' (चोरी मिशन) को लेकर काफी उत्साहित हैं. सोर्स ने बताया कि "धूम 4 के लिए रणबीर कपूर एकदम सही चॉइस हैं, और उनके किरदार को भी उन्हीं की पर्सनैलिटी और चार्म को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इस नई धूम फिल्म को इंटरनेशनल एक्शन स्टैंडर्ड्स को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है. फिल्म का लुक, विजुअल स्टाइल और कहानी कहने का तरीका YRF के मौजूदा स्पाई यूनिवर्स से बिल्कुल अलग होगा.''
2026 में होगी रिलीज
YRF की प्लानिंग है कि धूम 4 की शूटिंग अप्रैल 2026 से शुरू की जाए, जिसमें रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए अयान मुखर्जी सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि वॉर 2, जो 15 अगस्त 2025 (स्वतंत्रता दिवस) को रिलीज होगी, उसके बाद अयान प्री-प्रोडक्शन में पूरी तरह लग जाएंगे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











