
Dhanush-Aishwarya divorce: क्यों 18 साल बाद टूटा धनुष-ऐश्वर्या का रिश्ता, इंसाइडर ने बताई असली वजह
AajTak
आखिर दोनों ने अपने रास्ते अलग होने का निर्णय क्यों लिया? इसके पीछे की जानकारी धनुष के करीबी दोस्त ने साझा की है. दोस्त का कहना है कि धनुष एक वर्काहॉलिक किस्म के इंसान हैं. जो भी उन्हें जानता है, वह कह सकता है कि धनुष किसी भी चीज से पहले अपने काम को अहमियत देना पसंद करते हैं.
साउथ के पावर कपल धनुष-ऐश्वर्या रजनीकांत ने 18 साल बाद अलग होने का फैसला ले लिया है. दोनों ने एक ज्वॉइंट स्टेटमेंट में इनकी जानकारी दी. हालांकि, फैन्स के लिए यह खबर काफी शॉकिंग रही, लेकिन दोनों के करीबियों के लिए यह कोई सरप्राइजिंग बात नहीं थी.
आखिर दोनों ने अपने रास्ते अलग करने का निर्णय क्यों लिया? इसके पीछे की जानकारी धनुष के करीबी दोस्त ने इंडिया टुडे संग साझा की. दोस्त का कहना है कि धनुष एक वर्काहॉलिक किस्म के इंसान हैं. जो भी उन्हें जानता है, वह कह सकता है कि धनुष किसी भी चीज से पहले अपने काम को अहमियत देना पसंद करते हैं.













