
Deepika Kakar Pregnancy: मां बनने वाली हैं दीपिका कक्कड़, पति शोएब इब्राहिम संग मिलकर किया ऐलान
AajTak
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने आखिरकार अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया है. दीपिका और उनके पति शोएब इब्राहिम ने अपनी एक फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें दोनों साथ बैठे हैं. दोनों के सिर पर कैप हैं, जिनपर मॉम और डैड लिखा है.
काफी समय से टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की प्रेग्नेंसी को लेकर खबरें आ रही थीं. माना जा रहा था कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और अपने बेबी बंप को छुपा रही हैं. अब दीपिका कक्कड़ ने आखिरकार अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया है. दीपिका और उनके पति शोएब इब्राहिम ने अपनी एक फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें दोनों साथ बैठे हैं. दोनों के सिर पर कैप हैं, जिनपर मॉम और डैड लिखा है.
दीपिका-शोएब ने किया ऐलान
शोएब इब्राहिम ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'आप सभी के साथ ये खबर अपने दिल में खुशी, शुक्र, उत्साह और थोड़ी नर्वसनेस के साथ शेयर कर रहे हैं. हमारी जिंदगी का ये सबसे खूबसूरत फेज है. हां, हम जल्द ही अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. जल्द हम मां-बाप बनेंगे. हमारे बच्चे के लिए आपके ढेर सारे प्यार और दुआ की जरूरत है.'
शोएब और दीपिका की इस खुशखबरी ने फैंस का दिन बना दिया है. काफी समय से कहा जा रहा था कि दीपिका जल्द अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. लेकिन कपल ने इस बात पर चुप्पी साधी हुई थी. दीपिका के वीडियो और फोटोज में फैंस ने बेबी बंप भी स्पॉट किया था, फिर भी कपल ने इस बारे में बात नहीं की. अब दोनों ने ऑफिशियली पेरेंट्स बनने का ऐलान करके फैंस का दिल खुश कर दिया है.
फैंस की खुशी का नहीं ठिकाना
यूजर्स कपल के पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बहुत बहुत मुबारक मम्मी-पापा को.' एक और ने लिखा, 'माशाअल्लाह बधाई हो.' एक और ने लिखा, 'वाह! क्या खबर सुनाई है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ओह माय गॉड, क्या खुशखबरी दी है. आप दोनों को दिल से मुबारक. अल्लाह नन्हीं सी जान को बहुत खुशियां से नवाजें, और मैं दुआ करती हूं कि उसका स्वास्थ्य अच्छा रहे.'

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












