
CUET 2024: सीयूईटी परीक्षा के लिए कैसे चुनना होगा मनपसंद विषय? डीयू की डीन एडमिशन से जानें सही प्रोसेस
AajTak
सीयूईटी परीक्षा के लिए विषय चुनते समय अधिकतर स्टूडेंट्स को कन्फ्यूजन रहती है. दिल्ली विश्वविद्यालय की एडमिशन डीन हनीत गांधी से छात्रों के इन सवालों का जवाब दिया है.
CUET 2024 Admission Process: देश के कई विश्वविद्यालयों से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) परीक्षा देनी होती है. यह एग्जाम नेशनल टेस्टिंग ऐजंसी एनटीए आयोजित करवाता है. इस साल सीयूईटी पीजी परीक्षा 11 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च 2024 तक आयोजित की जा रही है. वहीं, यूजी परीक्षा 15 मई से 31 नई 2024 को आयोजित होनी है.
सीयूईटी यूजी की परीक्षा पास करने के बाद कॉलेज सभी छात्रों के मार्क्स अपने पास नोट कर लेता है. परीक्षा देने से पहले फॉर्म भरते समय स्टूडेंट्स को अपने विषय चुनने होते हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स को काफी कन्फ्यूजन रहता है कि कौन-से विषय चुने जाएं. आइए सीयूईटी में विषय चयन को अच्छे से समझते हैं.
CUET एडमिशन प्रोसेस
सीयूईटी के जरिये यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट को सबसे पहले csas पोर्टल पर एप्लीकेशन भरना होगा. इसके बाद वे कॉलेज और कोर्स का चुनाव करेंगे और अपनी प्राथमिकता भरेंगे. इसके बाद सीटों की उपलब्धता और मेरिट लिस्ट के आधार पर सीटें एलॉट की जाएंगी और फाइनल एडमिशन होगा. दिल्ली यूनिवर्सिटी की डीन एडमिशन प्रो. हनीत गांधी ने बताया कि संस्थान सभी छात्रों के सीयूईटी के मार्क्स ले लेता है इसके बाद CSAS पोर्टल से छात्रों द्वारा चुने गए विषयों को देखा जाता है. इसके बाद रैंक के आधार पर एडमिशन होता है.
ऐसे चुनना होगा विषय
प्रो हनीत गांधी ने आगे बताया कि इस बार छात्र 6 विषयों को चुन सकते हैं. कोई भी एक भाषा, 12वीं का विषय और जनरल टेस्ट, इन तीन डोमेन के आधार पर सब्जेक्ट चुने जाते हैं. प्रो गांधी ने आगे कहा कि हम सभी से आग्रह करते हैं कि जो सब्जेक्ट आपने 12वीं कक्षा में चुने हैं उन्हें ही सीयूईटी में चुनें. अगर आपने कक्षा 12वीं इतिहास में नहीं पढ़ा है तो उसे ना चुनें. आपने जो पढ़ा है उसी में सीयूईटी दीजिए.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.











