
CrPC Section 50: गिरफ्तारी के आधार और जमानत के अधिकार से जुड़ी है सीआरपीसी की धारा 50
AajTak
सीआरपीसी (CrPC) की धारा 50 (Section 50) में गिरफ्तार किए गए शख्स की गिरफ्तारी के आधार (grounds) और जमानत (bail) के अधिकारों (rights) की सूचना देने की बाध्यात (compulsion) के बारे में बताया गया है. आइए जानते हैं इससे संबंधित प्रावधान.
दंड प्रक्रिया संहिता (Code of Criminal Procedure) में कोर्ट (Court) और पुलिस (Police) के अधिकारों को स्पष्ट किया गया है, तो वहीं आरोपियों (Accused) की बात भी होती है. सीआरपीसी (CrPC) में गिरफ्तारी (Arresting) और इससे संबंधित प्रक्रिया (Process) के बारे में भी जानकारी (information) मौजूद है. सीआरपीसी (CrPC) की धारा 50 (Section 50) में गिरफ्तार किए गए शख्स की गिरफ्तारी के आधार (grounds) और जमानत (bail) के अधिकारों (rights) की सूचना देने की बाध्यात (compulsion) के बारे में बताया गया है. आइए जानते हैं इससे संबंधित प्रावधान.
सीआरपीसी की धारा 50 (CrPC Section 50) दंड प्रक्रिया संहिता (Code of Criminal Procedure) की धारा 50 (Section 50) गिरफ्तार किए गए शख्स की गिरफ्तारी के आधार (grounds) और जमानत (bail) के अधिकारों (rights) की सूचना देने की बाध्यात (compulsion) के बारे में बताती है. यह बाध्यता उस अधिकारी (officer) की है, जिसने गिरफ्तारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है. CrPC की धारा 50 के अनुसार- (1) इस संहिता के अधीन कोई गिरफ्तारी (arrest under this Code) करने वाला प्रत्येक पुलिस अधिकारी (Police officer) या अन्य व्यक्ति (other person), ऐसी गिरफ्तारी (arresting) और उस स्थान (Place) के बारे में, जहां गिरफ्तार किया गया व्यक्ति रखा जा रहा है, जानकारी उसके मित्रों (friends), नातेदारों (relatives) या ऐसे अन्य व्यक्ति को, जो गिरफ्तार किए गए व्यक्ति द्वारा ऐसी जानकारी देने के प्रयोजन (purpose of giving such information) के लिए प्रकट या नामनिर्दिष्ट (manifest or designated) किया जाए, तुरंत देगा.
(2) पुलिस अधिकारी (police officer) गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को, जैसे ही वह पुलिस थाने (Police Station) में लाया जाता है, उपधारा (1) के अधीन उसके अधिकारों (rights) के बारे में सूचित (Inform) करेगा. (3) इस तथ्य की प्रविष्टि (An entry of the fact) कि ऐसे व्यक्ति की गिरफ्तारी की इत्तिला (informed of the arrest) किसे दी गई है, पुलिस थाने (Police Station) में रखी जाने वाली पुस्तक (Book) में ऐसे प्ररूप (form) में, जो राज्य सरकार (State Government) द्वारा इस निमित्त विहित (prescribed for) किया जाए, की जाएगी.
(4) उस मजिस्ट्रेट (Magistrate) का, जिसके समक्ष ऐसे गिरफ्तार (Arrest) किया गया व्यक्ति, पेश किया जाता है, यह कर्तव्य (duty) होगा कि वह अपना समाधान करे कि उपधारा 2 (Sub-Section 2) और उपधारा 3 (Sub-Section 3) की अपेक्षाओं का ऐसे गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के संबंध में अनुपालन (compliance) किया गया है.
इसे भी पढ़ें--- CrPC Section 49: अनावश्यक अवरोध न करने से संबंधित है सीआरपीसी की धारा 49
क्या होती है सीआरपीसी (CrPC) सीआरपीसी (CRPC) अंग्रेजी का शब्द है. जिसकी फुल फॉर्म Code of Criminal Procedure (कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसिजर) होती है. इसे हिंदी में 'दंड प्रक्रिया संहिता' कहा जाता है. CrPC में 37 अध्याय (Chapter) हैं, जिनके अधीन कुल 484 धाराएं (Sections) मौजूद हैं. जब कोई अपराध होता है, तो हमेशा दो प्रक्रियाएं होती हैं, एक तो पुलिस अपराध (Crime) की जांच करने में अपनाती है, जो पीड़ित (Victim) से संबंधित होती है और दूसरी प्रक्रिया आरोपी (Accused) के संबंध में होती है. सीआरपीसी (CrPC) में इन प्रक्रियाओं का ब्योरा दिया गया है.

रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र से 22 नवंबर 2025 से लापता कन्हैया को रांची पुलिस ने कोडरमा से सकुशल बरामद कर लिया है. इस सफलता को पुलिस की लगातार तीन बड़ी कामयाबियों में से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है. रांची पुलिस ने लगातार प्रयास कर लापता व्यक्ति को सुरक्षित घर वापस लाने में सफलता हासिल की है.

यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी के निमंत्रण पर दो घंटे के लिए भारत का दौरा किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया और दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. यह दौरा भारत-यूएई रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का अवसर है.

सोनीपत के खरखोदा थाना क्षेत्र में एक 65 साल के बुजुर्ग महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. खेत में चारा लेने गई महिला रातभर लापता रही और सुबह उसका शव ड्रेन के पास झाड़ियों में अर्धनग्न अवस्था में मिला. दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है.

जम्मू कश्मीर और लद्दाख के कई इलाकों में जल्द ही मौसम में बदलाव होने वाला है. कश्मीर में अगले दो दिनों के लिए बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे क्षेत्र के रास्तों में और दैनिक जीवन में असर पड़ने की संभावना है. लोगों को मौसम की जानकारी पर नजर रखने और सावधानीपूर्वक व्यवहार करने की सलाह दी जा रही है. भारी बर्फबारी से यातायात बाधित हो सकता है और स्थानीय प्रशासन ने आपात स्थिति का ध्यान रखते हुए तैयारी की है.

युवराज की मौत, 3000 करोड़ बकाया और बिल्डर–प्राधिकरण की लापरवाही... नोएडा हादसे के पीछे की पूरी कहानी
नोएडा सेक्टर-150 में 27 वर्षीय इंजीनियर युवराज की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जिसके मुताबिक, FIR में नामजद बिल्डर पर 3000 करोड़ का बकाया है. लगातार शिकायतों के बावजूद नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही भी सामने आई है. अब इस मामले की जांच में CBI-ED की एंट्री भी हो गई है.








