
Covid Vaccine for Kids: अब 12 साल के बच्चों को लगेगी वैक्सीन, जानिए अपने काम के 6 बड़े सवालों के जवाब
AajTak
Covid Vaccine for Kids: 16 मार्च से देश में 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों को भी कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसकी जानकारी दी है. इसके साथ ही 16 मार्च से 60 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को बूस्टर डोज भी लगाई जाएगी.
Covid Vaccine for Kids: देश में अब 15 साल से छोटे बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन भी शुरू होने जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने ट्वीट कर बताया कि 16 मार्च से 12, 13 और 14 साल के बच्चों को भी कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. इस आयुवर्ग के बच्चों की अनुमानित संख्या 7.5 करोड़ के आसपास है.
16 मार्च से कौन लगवा सकेगा वैक्सीन?
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 12, 13 और 14 साल की उम्र के बच्चे 16 मार्च से कोरोना की वैक्सीन लगवा सकेंगे. जिन बच्चों का जन्म 2008, 2009 और 2010 में हुआ है, वो सभी वैक्सीन लगवा सकते हैं.
इन बच्चों को कौनसी वैक्सीन लगाई जाएगी?
केंद्र सरकार के मुताबिक, 12 से 14 साल की आयुवर्ग के बच्चों को कोर्बीवैक्स वैक्सीन (Corbevax) लगाई जाएगी. इस वैक्सीन को हैदराबाद स्थित फार्मा कंपनी बायोलॉजिकल ई (Biological E) ने बनाया है. इस वैक्सीन को पिछले महीने ही 12 से 18 साल की आयुवर्ग के बच्चों पर इस्तेमाल की मंजूरी मिली है.
ये भी पढ़ें-- Sputnik light vaccine: एक वैक्सीन, ट्रिपल सुरक्षा... जानिए कैसे काम करेगी सिंगल डोज वैक्सीन, कितनी प्रभावी

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर दिल्ली में हलचल तेज हो गई है. कार्यकारिणी अध्यक्ष नितिन नबीन आज राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पेश करेंगे. इस मौके पर उनके बचपन के दोस्त नीरज कुमार सिन्हा ने अपनी बात साझा की है. उन्होंने बताया कि नितिन नबीन का बचपन से ही विनम्र स्वभाव रहा है और वह सभी दोस्तों को एक साथ लेकर चलते थे. उनका घर और हमारा घर अगल-बगल था और बचपन में हम लोग साथ में क्रिकेट खेलते थे. सुनिए.

2002 का वह दिन था. पश्चिम एशिया के सात देशों के सात राजदूत दिल्ली में संघ के मुख्यालय 'केशव कुंज' में केएस सुदर्शन के साथ वार्त्तालाप करने के लिए उपस्थित थे. सभी राजदूत संघ प्रमुख केएस सुदर्शन की बातें सुनने के लिए दो घंटे तक जमीन पर बैठे रहे. इस चर्चा में के एस सुदर्शन ने भारत की हजारों वर्षों की समावेशी परंपरा से मुस्लिम देशों के राजदूतों को अवगत कराया. RSS के 100 सालों के सफर की 100 कहानियों की कड़ी में आज पेश है यही कहानी.

पुणे शहर में एक गंभीर सड़क हादसा उस समय हुआ जब एक नशे में धुत चालक ने तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए अपना संतुलन खो दिया. दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वाहन सीधे सड़क किनारे लगे दुकानों से टकराता दिख रहा है. जोरदार टक्कर की वजह से दुकानों के शटर, सामान और ढांचे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. इस घटना के बाद पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया है.

रिटायर्ड एसबीआई निदेशक राजकुमार मेहता को उनका बेटा युवराज फोन करता है 'मुझे बचा लीजिए, मैं डूब जाऊंगा… मेरी कार नाले में गिर गई है.' आधे घंटे बाद पिता घटना स्थल पर पहुंचते हैं. पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ के 80 कर्मचारी मौजूद होने के बावजूद संसाधनों की कमी और जोखिम के डर के चलते कोई पानी में नहीं उतरता. निक्कमे सिस्टम और बेबस पिता के सामने ही युवराज तड़प-तड़प कर दम तोड़ देता है.









