
Chup Box Office Day 2: सनी देओल-दुलकर सलमान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डटी, दूसरे दिन किया इतना कलेक्शन
AajTak
डायरेक्टर आर बाल्की की फिल्म 'चुप' का ट्रेलर इशारा कर रहा था कि ये कहानी अनोखी है. फिल्म देखने के बाद जनता भी काफी इम्प्रेस नजर आई और इसे अच्छी ओपनिंग भी मिली. नेशनल सिनेमा डे ने 'चुप' को सॉलिड ओपनिंग दिलाने में काफी मदद की थी और अब दूसरे दिन का कलेक्शन बता रहा है कि ये बॉक्स ऑफिस पर टिक गई है.
Chup Box Office Day 2: सनी देओल (Sunny Deol) और दुलकर सलमान (Dulquer Salman) की फिल्म 'चुप' से जनता काफी इम्प्रेस नजर आ रही है. क्रिटिक्स से तो बेहतरीन रिव्यू मिले ही हैं, साथ ही थिएटर्स में फिल्म देखकर लौट रहे दर्शक भी इसकी बहुत तारीफ कर रहे हैं. 'चीनी कम' और 'पैड मैन' जैसी फिल्में बना चुके, डायरेक्टर आर बाल्की की फिल्म 'चुप' एक क्राइम थ्रिलर है जिसकी कहानी बहुत अनोखी है.
फिल्म में एक सीरियल किलर है जो फिल्म क्रिटिक्स की हत्याएं कर रहा है और उनकी डेड बॉडी पर स्टार-रेटिंग दे जाता है. दुलकर सलमान 'चुप' में एक फिल्ममेकर के रोल में हैं जबकि सनी देओल सीरियल किलर को दबोचने निकले कॉप का किरदार निभा रहे हैं.
स्पेशल ऑफर ने दिलाई बेहतरीन शुरुआत शुक्रवार को 'चुप' ने 3 करोड़ रुपये से ज्यादा का ओपनिंग कलेक्शन (Chup Box Office Collection) किया. इसे नेशनल सिनेमा डे का भी फायदा मिला क्योंकि शुक्रवार को देशभर की 4000 से ज्यादा मल्टीप्लेक्स स्क्रीन्स पर फिल्मों के टिकट का दाम केवल 75 रुपये रखा गया था. इस खास ऑफर का फायदा ये हुआ कि बहुत अलग तरह का डार्क कंटेंट होने के बावजूद शुक्रवार को कई जगह 'चुप' के शोज में खूब भीड़ रही.
शनिवार की कमाई शुक्रवार को मिले खास ऑफर ने थिएटर्स में चल रही सभी फिल्मों को बहुत मदद की और सभी का कलेक्शन बहुत बेहतर हुआ. लेकिन शनिवार को मल्टीप्लेक्स में टिकट का दाम फिर से पहले जितना होने के कारण फिल्मों के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट आने की उम्मीद थी, जो हुआ भी. लेकिन 'चुप' का कलेक्शन शनिवार के मुकाबले आधे से भी कम गिरा जो बताता है कि जनता को फिल्म पसंद आ रही है.
शुक्रवार को 3 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा कमाने वाली 'चुप' ने शनिवार को करीब 1.70 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Chup Day 2 Collection) किया है. हालांकि, ये अभी शुरूआती अनुमान ही है, फाइनल कलेक्शन इससे भी ज्यादा हो सकता है.
800 से थोड़ी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई 'चुप' के लिए ये बहुत अच्छा संकेत है. रिलीज से पहले ही माना जा रहा था कि फिल्म की कहानी डिफरेंट है और इसकी एक अलग ऑडियंस होगी. नॉर्मल मसाला फिल्मों के शौकीनों को फिल्म में शायद उतनी दिलचस्पी न रहे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











