
Charu Asopa ने किया बेशर्म रंग गाने पर डांस, हुईं बॉडीशेमिंग का शिकार, यूजर्स ने बताया 'सस्ती दीपिका'
AajTak
दीपिका पादुकोण का गाना बेशर्म रंग गाना भले ही विवादों में घिरा हुआ है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसका क्रेज भी खूब है. सेलिब्रिटीज और यूजर्स इस पर रील्स बना रहे हैं. अब टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा भी इस ट्रेंड में शामिल हो गई हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर उनका डांस वीडियो सामने आने के बाद उनकी खूब खिल्ली उड़ाई जा रही है.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) काफी दिनों से विवादों में बनी हुई है. इस फिल्म का पहला गाना बेशर्म रंग कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ है. गाने में दीपिका के भगवा रंग की बिकिनी पहनने से कई लोगों और संगठनों को दिक्कत हो गई है. गाने को हटाने की मांग से लेकर फिल्म को बायकॉट किए जाने तक की मांग उठ रही है. हालांकि इस बीच कई लोग बेशर्म रंग गाने को जमकर एन्जॉय भी कर रहे हैं.
चारु ने किया बेशर्म रंग पर डांस
बेशर्म रंग गाना (Besharam Rang Song) भले ही विवादों में घिरा हुआ है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसका क्रेज भी खूब है. आए दिन सेलिब्रिटीज और यूजर्स इस पर रील्स बना रहे हैं. टीवी एक्ट्रेस हिना खान से लेकर कनिका मान तक ने कई सेलेब्स इस गाने पर रील बनाकर वायरल हो चुके हैं. अब टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा (Charu Asopa) भी इस ट्रेंड में शामिल हो गई हैं.
चारु ने इस गाने पर अपने पैर थिरकाते हुए अपना वीडियो शेयर किया है. अपनी मजेदार वीडियो में चारु असोपा खुलकर कमर लचका रही हैं और लाजवाब डांस कर रही हैं. वीडियो में चारु असोपा को स्विमिंग पूल के किनारे बेशर्म रंग गाने के सिग्नेचर स्टेप्स करते हुए देखा जा सकता है. बाद में वो अपनी बेटी जियाना (Ziana Sen) को भी गोद में लेकर डांस करती हैं.
यूजर्स ने किया बॉडीशेम-ट्रोल
वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'मैं ट्रेंड्स को फॉलो नहीं करती हूं, लेकिन ये गाना मुझे पसंद आया. पूरे गाने का वाइब मुझे पसंद है और मैं बेशर्म रंग गाने के बोल पर ट्रिप कर रही हूं.' हालांकि यूजर्स को चारु का अंदाज खास पसंद नहीं आ रहा है. कई यूजर्स ने चारु असोपा को बॉडी शेम किया तो कई ने उन्हें सस्ती दीपिका बता दिया है. एक यूजर्स ने लिखा कि चारु दिखावा करती हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












