
Champai Soren Net Worth: चंपई सोरेन पर 76 लाख का कर्ज, कमाई में हेमंत सोरेन से बहुत पीछे... जानिए नेटवर्थ
AajTak
Jharkhand में सियासी घमासान के बीच विधायक दल के नेता चुने गए चंपई सोरेन (Champai Soren) ने 10वीं तक की पढ़ाई की है, लेकिन उनका राजनीतिक एक्सपीरियंस बहुत ज्यादा है. लेकिन संपत्ति के मामले में वे पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से बहुत पीछे हैं.
झारखंड मचे सियासी घमासान के बीच बुधवार रात हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और उसके कुछ ही देर बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें गिराफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundring Case) केस में की गई है. हेमंत की गिरफ्तारी के बाद अब झारखंड का नया सीएम (Jharkhand New CM) कौन होगा इस पर उथल-पुथल मची हुई थी, लेकिन आखिरकार JMM और कांग्रेस ने चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना है. 10वीं पास चंपई सोरेन भी करोड़पति हैं, लेकिन नेटवर्थ में ये हेमंत सोरेन से काफी पीछे हैं.
10वीं पास करोड़पति CM होंगे चंपई सोरेन विधायक दल के नेता चुने गए चंपई सोरेन ने 10वीं तक की पढ़ाई की है, लेकिन उनका राजनीतिक एक्सपीरियंस बहुत ज्यादा है. नेटवर्थ की बात करें, तो MyNeta.com पर 2019 में उनके द्वारा दिए गए चुनावी हलफनामे के आधार पर Champai Soren Networth की जानकारी शेयर की गई है. इसके मुताबिक, चंपई सोरेन के पास करीब 2.28 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. इसमें उनके पास महज 70,000 रुपये कैश है, जबकि बीबी और बच्चों समेत तमाम बैंक अकाउंट्स में जमा 60,19,072 रुपये शामिल हैं.
कार-बंदूकें और जमीन हेमंत सोरेन की तरह चंपई सोरेन ने शेयर-डिबेंचर या फिर किसी सेविंग स्कीम्स में कोई भी निवेश नहीं किया है. उनके नाम पर तीन गाड़ियां रजिस्टर्ड हैं जिनमें से एक Toyota Fortuner की कीमत 34 लाख रुपये है, जबकि पत्नी के नाम पर दो गाड़ियां हैं, जिनकी वैल्यू 66 लाख रुपये है. ज्वैलरी के नाम पर उनते पास 40 ग्राम सोना करीब 1,23,640 रुपये का है, जबकि पत्नी के पास 5 लाख रुपये से ज्यादा के जेवर हैं. चंपई सोरेन के पास करीब 2.5 लाख रुपये के हथियार हैं, जिनमें 1 लाख रुपये की पिस्टल, 95 हजार रुपये की राइफल और 45 हजार रुपये की एक डबल बैरेल बंदूक है.
अचल संपत्ति की बात करें तो चंपई सोरेन के पास 39,52,000 रुपये की एग्रकल्चर लैंड, 9 लाख रुपये कीमत का एक घर है. वहीं पत्नी के नाम पर 4,42,000 रुपये की एक लॉन एग्रीकल्चर लैंड है. इनके पास इस तरह से कुल मिलाकर 2 करोड़ रुपये के आस-पास संपत्ति है, लेकिन चंपई सोरेन के ऊपर कर्ज भी 76 लाख रुपये का है.
नेटवर्थ के मामले में हेमंत सोरेन आगे चंपई सोरेन की तुलना में ईडी के शिकंजे में आए हेमंत सोरेन बहुत ज्यादा अमीर हैं. माय नेता डॉट कॉम के मुताबिक, Hemant Soren Networth 8 करोड़ रुपये से ज्यादा है. विस्तार से देखें तो 2019 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, हेमंत सोरेन की कुल संपत्ति 8,51,74,195 रुपये है और देनदारी महज 2,84,220 रुपये की है. उनके तमाम बैंक खातों में करीब 25 लाख रुपये जमा हैं, जबकि शेयर, बॉन्ड्स और डिवेंचर्स में उन्होंने अपनी पत्नी के साथ लगभग 7,24,612 रुपये का निवेश किया हुआ है. इसके अलावा सोरेन दंपति के पोस्ट ऑफिस अकाउंट (Post Office Account) स्कीम्स में 26,81,589 रुपये और LIC-ICICI की 70,05,638 रुपये की पॉलिसीज हैं.
करोड़पति हेमंत की पत्नी भी करोड़पति Hemant Soren के पास एक Tata Safari कार (13 लाख रुपये) और एक हैचबैक कार (60 हजार रुपये) है. वहीं उनकी पत्नी पत्नी के नाम पर एक Maruti Ciaz कार है, जिसकी कीमत 5,50,000 रुपये है. इसके अलावा उनके नाम पर 55,000 रुपये कीमत की एक राइफल और 3 लाख कीमत की Household Mat है. दूसरी ओर हेमंत के पास ज्वैलरी के नाम पर कुछ भी नहीं है, जबकि पत्नी कल्पना के पास 655 ग्राम सोना (Gold) और 20 किलोग्राम चांदी है. अचल संपत्ति देखें तो उनके नाम पर बोकारो और अंगारा रांची में दो प्लॉट है और बोकारो में एक घर है, जिनकी वैल्यू 1 करोड़ से अधिक है, वहीं उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के नाम पर 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की तीन कॉर्शियल बिल्डिंग्स हैं.













