
Cannes 2022 में 'दीपवीर' का रोमांस, Deepika Padukone की गोद में बैठे Ranveer Singh, एक्ट्रेस बोलीं- मेरी ट्रॉफी
AajTak
दीपिका पादुकोण ने एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है. वीडियो में रणवीर, दीपिका पादुकोण की गोद में जाकर बैठ जाते हैं. दीपिका तब रणवीर को अपनी ट्रॉफी बताती हैं. दीपिका वीडियो में ग्रीन पोलका डॉट आउटफिट में स्टनिंग लग रही हैं. दीपिका का ये वीडियो देखने के बाद लोग क्यूट, वाह, फनी जैसे कमेंट्स कर रहे हैं.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल्स में शुमार किए जाते हैं. दोनों की ऑनस्क्रीन हो या ऑफस्क्रीन, हर तरह केमिस्ट्री हिट रहती है. कान्स 2022 में दीपिका से मिलने पिछले दिनों रणवीर सिंह गए थे. अब दोनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका क्यूट रोमांस देखने को मिलता है.
दीपिका का वीडियो वायरल
दीपिका पादुकोण ने इंस्टा पर एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है. जिसमें वे अपने ड्रेसिंग रूम में बैठी हुई हैं और अपनी टीम के साथ बात कर रही हैं. अपने साथ हुए फनी वाकये को नरेट कर रही हैं. इस दौरान रणवीर सिंह वहां आते हैं और दीपिका पादुकोण की गोद में जाकर बैठ जाते हैं. दीपिका तब रणवीर को अपनी ट्रॉफी बताती हैं. रणवीर और दीपिका का ये छोटा सा रोमांटिक मोमेंट उनके सभी फैंस के लिए ट्रीट है.
Anek Review: बॉक्सिंग और गनफाइट के बीच असली भारतीय होने के मतलब को ढूंढ़ती है आयुष्मान खुराना की फिल्म
लेडीलव से मिलने आए थे रणवीर
दीपिका पादुकोण वीडियो में ग्रीन पोलका डॉट आउटफिट में स्टनिंग लग रही हैं. दीपिका का ये वीडियो देखने के बाद लोग क्यूट, वाह, फनी जैसे कमेंट्स कर रहे हैं. दीपिका पादुकोण का ये वीडियो फैंस के बीच वायरल हो रहा है. दीपिका पादुकोण इस बार कान्स की जूरी मेंबर्स में शामिल हैं. इसलिए वे कान्स से अभी देश नहीं लौटी हैं. वहीं रणवीर सिंह अपनी लेडीलव से मिलने के बाद लौट चुके हैं. उन्होंने करण जौहर की पार्टी अटेंड की थी. पार्टी में रणवीर ने चार चांद लगाए.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









