
Burj Khalifa में 83 का ट्रेलर, Deepika Padukone हुईं इमोशनल, आंसू पोंछती नजर आईं एक्ट्रेस
AajTak
रणवीर सिंह ने बुर्ज खलीफा में 83 के ट्रेलर शो का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दीपिका इमोशनल नजर आईं. उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़ते हैं. वे अपने आंसू पोंछते नजर आईं, पर कैमरे पर एक्ट्रेस की आंखों से टपकते आंसू कैद हो ही गए.
कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 83 के ट्रेलर ने लोगों के एक्साइटमेंट लेवल को पहले ही बढ़ा दिया है. सभी ने ट्रेलर को देख अभी से फिल्म को हिट बता रहे हैं. फिल्म की स्टारकास्ट यानी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी 83 के प्रमोशन में जी जान से जुटे हुए हैं. हाल ही में दुबई के बुर्ज खलीफा में 83 का ट्रेलर दिखाया गया. इस ओकेजन पर रणवीर, दीपिका और कबीर खान भी वहां मौजूद थे. इस दौरान दीपिका बुर्ज खलीफा पर फिल्म के ट्रेलर को देख भावुक हो गईं.
More Related News













