
Bunty Aur Bubly 2 Review: पुराने का मजा बरकरार, सिद्धांत-शारवरी ने दिया फुल ऑन एंटरटेनमेंट
AajTak
Bunty Aur Bubly 2 Review: रानी मुखर्जी और सैफ अली खान की ये नई फिल्म कितने मजे करवा पाई है आइये जानते हैं.
15 साल बाद फिर ठगी की दुनिया में उतरे हैं बंटी और बबली. ये सिर्फ फिल्म नहीं एक ब्रांड है. अलग तरीके की कहानी का ब्रांड....अलग तरह की कॉमेडी का ब्रांड. जब 2005 में अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी बंटी-बबली बन आए थे, सभी का तगड़ा मनोरंजन हुआ और कुछ नया देखने को मिल गया. अब 2021 है और हमारे बीच आ गई है बंटी और बबली 2. अभिषेक नहीं हैं, लेकिन रानी बरकरार हैं. सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ को भी बड़ा मौका दे दिया है. अलग कहानी, अलग सपनों के साथ इस फ्रेंचाइस को आगे बढ़ाया गया है. अब डायरेक्टर वरुण वी शर्मा ने कितने मजे करवा दिए हैं, पता लगाते हैं.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












