
Britain Got Talent की ट्रॉफी जीतने से चूकीं असम की बिनीता छेत्री, बनीं सेकंड रनअप, CM ने किया ट्वीट
AajTak
असम की बिनीता छेत्री ने महज 9 साल की उम्र में भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर दिया है. वो ब्रिटेन गॉट टैलेंट के फाइनल में पहुंची जहां उन्हें सेकेंड रनर-अप अनाउंस किया गया. उनकी सफलता पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने भी ट्वीट किया.
असम की बिनीता छेत्री जिनकी उम्र महज 9 साल है, उन्होंने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन करके दिखाया है. वो कुछ समय पहले ब्रिटेन गॉट टैलेंट 2025 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बनी थीं. रविवार को शो के फाइनल में उन्हें सेकेंड रनर-अप अनाउंस किया गया. उनकी कामयाबी से असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा भी बेहद खुश हुए.
फाइनल में सेकेंड रनर-अप आईं बिनीता छेत्री
ब्रिटेन गॉट टैलेंट 2025 के फाइनल्स में बिनीता का परफॉरमेंस हर बार की तरह शानदार थी. शो के सभी जज उनका डांस देखकर दंग रह गए, जिसके लिए उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला था. उन्हें अपने डांस के लिए खूब तारीफें भी मिलीं मगर बिनीता फाइनल की ट्रॉफी से बस दो कदम दूर रह गईं.
देखें बिनीता का फाइनल परफॉरमेंस:
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने किया ट्वीट
बिनीता भारत की पहली कंटेस्टेंट बनीं जिन्होंने एक ग्लोबल रियलिटी शो के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. उनकी सफलता को असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने भी एन्जॉय किया. उन्होंने एक ट्वीट करके बिनीता का हौंसला बढ़ाते हुए उन्हें फाइनल में सेकेंड रनर-अप बनने की बधाई दी.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











