
Brahmastra Motion Poster: हाथ में त्रिशूल-आंखों में ज्वाला, सारे अस्त्रों का देवता 'ब्रह्मास्त्र' लेकर आ रहा है 'शिवा'
AajTak
बुधवार को दिल्ली के Thyagaraj Stadium में ब्रह्मास्त्र फिल्म का ग्रैंड मोशन पोस्टर रिलीज रखा गया था. इस खास मौके पर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अयान मुखर्जी ने फिल्म से अपने लगाव के बारे में काफी कुछ बताया. एक्टर ने मोशन पोस्टर रिलीज के दौरान अपने पिता ऋषि कपूर को याद किया.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज डेट आखिरकार सामने आ ही गई है. बुधवार को फिल्म के ग्रैंड मोशन पोस्टर रिलीज के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है. अयान मुखर्जी के निर्देशन और करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म अगले साल 9 सितंबर को रिलीज हो रही है. Bow down to the fire that's Shiva!🙌🔥 Brahmāstra Part One: Shiva - releases in cinemas on 09.09.2022#Brahmastra @SrBachchan #RanbirKapoor @aliaa08 @iamnagarjuna @RoyMouni #AyanMukerji @ipritamofficial @apoorvamehta18 #NamitMalhotra @MARIJKEdeSOUZA@FoxStarHindi @SonyMusicIndia pic.twitter.com/IKjPDPiw9K













