
Brahmastra में 'जुनून' कैरेक्टर के लिए हुईं ट्रोल, Mouni Roy बोलीं- 'ये कौन लोग हैं'
AajTak
ब्रह्मास्त्र की रिलीज से पहले बायकॉट ट्रेंड ने जोर पकड़ लिया था. फिल्म को रिलीज के बाद भी काफी ट्रोल किया जा रहा है. मौनी के कैरेक्टर जुनून को भी सस्ता मार्वल वर्जन बताया गया. एक इंटरव्यू में मौनी ने फिल्म से जुड़े सभी ट्रोल्स, बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड को करने को लेकर अपनी राय शेयर की.
आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की मच अवेटेड ब्रह्मास्त्र रिलीज हो चुकी है. बॉक्स ऑफिस पर हिट ये फिल्म डूबते बॉलीवुड के लिए भी ब्रह्मास्त्र साबित हो रही हैं. फिल्म को दर्शकों से मिक्सड रिस्पॉन्स मिल रहा है. मूवी में मौनी रॉय की एक्टिंग को भी काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं जुनून के रोल के लिए उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है.
News18 को दिए इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म से जुड़े सभी ट्रोल्स, बॉलीवुड बायकॉट और फिल्म में इतने बड़े स्टार्स के साथ काम करने को लेकर अपनी राय शेयर की.
बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड से परेशान नहीं मौनी ब्रह्मास्त्र की रिलीज से पहले बायकॉट ट्रेंड ने फिल्म पर भी असर डाला था. सोशल मीडिया पर बायकॉट ब्रह्मास्त्र ट्रेंड करने लगा था. इस पर मौनी ने कहा- 'मुझे इन सब से परेशानी नहीं हुई. क्योंकि मुझे लगता है कि क्यों कोई इतना परेशान होगा कि फिल्म देखने से पहले ही कुछ भी लिखेगा. अगर आप फिल्म देखते हो और फिर आपको फिल्म पसंद नहीं आती है, आप इसे जाहिर करते हो. लेकिन ये जो फैनटम लोग हैं, जो स्क्रीन्स के पीछे छुपकर बैठे हैं. और बिना देखे ही कुछ भी लिख दे रहे हैं. उनके पास और कुछ नहीं है करने को.'
मौनी ने खुद को ट्रोल किए जाने पर भी बात की. ब्रह्मास्त्र में मौनी के कैरेक्टर जुनून को मार्वल के वॉन्डा मैक्जिम ऑफ का चीप वर्जन बताया गया. मौनी इन सब को दरकिनार कहती हैं कि मैंने सब पढ़ा लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. जिसे जो कहना है कहे, मैं ट्रोल्स को नहीं मानती.
नागार्जुन की पर्सनैलिटी से हुई इम्प्रैस ब्रह्मास्त्र में मौनी ने बॉलीवुड के बिग स्टार्स- अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, नागार्जुन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के साथ काम किया है. मौनी ने इंटरव्यू में बात की और बताया कि उनका अनुभव कैसा रहा था. मौनी ने कहा कि वो सरप्राइज्ड हो गई थीं. मौनी बोलीं- 'मुझे नागार्जुन सर बहुत अच्छे लगते हैं. मैं बहुत सरप्राइज हो गई थी जब हैदराबाद में फिल्म प्रमोशन के दौरान मैंने सुना कि उन्होंने मेरा नाम लिया मेरी तारीफ की. मैं वहीं बैठी सबको सुन रही थी. उन्होंने अचानक मेरे बारे में कुछ अच्छा कहा. मुझे लगा वाह, सच में?'
मौनी ने आगे कहा- 'हमारे बहुत सारे सीन एकसाथ नहीं हैं. मैंने उनके साथ दो या तीन सीन ही शूट किए हैं, बुलगारिया में. मुझे याद है हम सारी महिलाएं उन्हें देखकर आहें भरा करती थीं. मुझे याद है एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर टीम की एक लड़की ने आकर कहा, जब भी उन्हें देखती हूं तो बैकग्राउंड में तू मिले दिल खिले बजने लगता है. वो एक ब्रिलिएंट एक्टर हैं. हर तरह से वो एक अमेजिंग पर्सन हैं.'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










