
Brahmastra में आलिया भट्ट को मिला एक ही डायलॉग? हो रहीं ट्रोल, यूजर्स बोले- सिर्फ शिवा-शिवा ही चिल्लाईं
AajTak
ब्रह्मास्त्र एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के रिकॉर्ड बना रही है, तो दूसरी ओर कुछ लोगों ने आलिया भट्ट का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है. फिल्म देखने के बाद कई यूजर्स का मानना है कि ब्रह्मास्त्र में आलिया सिर्फ शिवा-शिवा ही चिल्लाती हुई नजर आई हैं. आलिया के फिल्म में सिर्फ शिवा-शिवा करने पर कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं.
अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. लंबे समय बाद किसी बॉलीवुड फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच इतना क्रेज और प्यार नजर आ रहा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. ब्रह्मास्त्र पर ना तो किसी बायकॉट ट्रेंड का असर हुआ है और ना ही निगेटिव रिव्यू का.
आलिया भट्ट का क्यों उड़ रहा मजाक?
फिल्म रिलीज के बाद से ही धुआंधार कमाई कर रही है. 5 दिन में फिल्म ने 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ब्रह्मास्त्र का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शानदार है, लेकिन कई यूजर्स ऐसे भी जिन्हें फिल्म में कुछ चीजें पसंद नहीं आई हैं. फिल्म देखने के बाद कई लोगों का ऐसा मानना है कि फिल्म में आलिया भट्ट के डायलॉग्स सिर्फ शिवा के इर्द-गिर्द ही घूमते हैं. फिल्म में शिवा का किरदार रणबीर ने निभाया है.
सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट के डायलॉग्स को लेकर कई फनी मीम्स शेयर किए जा रहे हैं. एक यूजर ने आलिया को ट्रोल करते हुए लिखा- ब्रह्मास्त्र में आलिया ने सबसे ज्यादा यही डायलॉग बोला है. क्या हुआ शिवा शिवा शिवा क्या हुआ शिवा हुआ क्या शिवा शिवा ये क्या हो रहा है शिवा
😭😭😭😭 pic.twitter.com/f4iJPk25zk













