
Boycott Bollywood ट्रेंड पर बोलकर बुरे फंसे Arjun Kapoor, ट्रोल्स बोले- धमकाना नहीं, तुम्हारी फिल्में...
AajTak
बॉयकॉट बॉलीवुड को लेकर चल रहे ट्रेंड पर अर्जुन कपूर ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इस पर चुप्पी साधकर इंड्स्ट्री के लोगों ने गलती की है. अर्जुन के बयान पर लोग उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि उन्होंने हिट से ज्यादा फ्लॉप फिल्में दी हैं.
Arjun Kapoor on Boycott Bollywood Trend: बॉलीवुड फिल्मों को बॉयकॉट करने का एक ट्रेंड सा बन गया है. बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट रही हैं. फिल्मों के रिलीज होने से पहले ही सोशल मीडिया पर लोग बायकॉट ट्रेंड चला रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड सितारों और फिल्म से जुड़े लोगों की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. बॉयकॉट ट्रेंड पर अब अर्जुन कपूर ने चुप्पी तोड़ी, लेकिन वो खुद ही ट्रोल हो गए.
बॉयकॉट ट्रेंड पर क्या बोले अर्जुन कपूर?
बॉयकॉट बॉलीवुड को लेकर चल रहे ट्रेंड पर अर्जुन कपूर ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. अर्जुन ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड की कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने कहा कि इस पर चुप्पी साधकर इंड्स्ट्री के लोगों ने गलती की है. अर्जुन ने कहा- ये हमारी शराफत थी, लेकिन लोगों ने इसका गलत फायदा उठाया. मुझे लगता है कि हमनें ये मानकर गलती की है कि हमारा काम हमारे लिए बोलेगा.
अर्जुन ने आगे कहा- आपको हर बार अपने हाथ गंदे करने की जरूरत नहीं है. लेकिन मुझे लगता है कि अब हमनें बहुत सहन कर लिया है और लोगों ने इसे अपनी आदत बना ली है. हम लोगों को एक साथ आगे आकर इसे लेकर कुछ करने की जरूरत है, क्योंकि लोग जो हमारे बारे में लिखेंगे और जो हैशटैग ट्रेंड कराएंगे, उनका रियलिटी से कोई लेना-देना नहीं है.
अर्जुन ने ये भी कहा- जब हम कोई फिल्म करते हैं और वो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा करती है, तो उस समय लोग हमें हमारे काम की वजह से पसंद करते है, हमारे सरनेम की वजह से नहीं. अब ज्यादा होने लगा है...ये अनफेयर है.
अर्जुन पर भड़के लोग

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












