
Boycott करने के बाद बदले यूजर्स के सुर, आमिर खान के हुए मुरीद, बोले- जरूर देखेंगे लाल सिंह चड्ढा
AajTak
लाल सिंह चड्ढा को बॉयकॉट करने की मांग के बीच फिल्म का एक वीडियो क्लिप देखने के बाद अब लोग आमिर से इंप्रेस नजर आ रहे हैं. दो दिन पहले जहां आमिर खान को लेकर यूजर्स अपना गुस्सा निकाल रहे थे, तो वहीं अब वीडियो क्लिप में आमिर को सेना की ट्रेनिंग करते देखकर लोगों की सोच उन्हें लेकर बदलने लगी है. यूजर्स आमिर पर अब किस तरह प्यार लुटा रहे हैं, आइए आपको बताते हैं.
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को भले ही बॉयकॉट करने की बात की जा रही है, लेकिन मेकर्स ने अभी भी फिल्म से उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं. विवादों के बीच मेकर्स ने लाल सिंह चड्ढा फिल्म की एक वीडियो क्लिप शेयर करके फैंस को खास ट्रीट दी और लगता है इस चीज से उन्हें फायदा भी हुआ है.
आमिर के मुरीद हुए यूजर्स
लाल सिंह चड्ढा को बॉयकॉट करने की मांग के बीच फिल्म का एक वीडियो क्लिप देखने के बाद अब लोग आमिर से इंप्रेस नजर आ रहे हैं. दो दिन पहले जहां आमिर खान को लेकर यूजर्स अपना गुस्सा निकाल रहे थे, तो वहीं अब वीडियो क्लिप में आमिर को सेना में भर्ती होकर जवान की तरह ट्रेनिंग करते देखकर लोगों की सोच उन्हें लेकर बदलने लगी है. यूजर्स अब आमिर की एक्टिंग के मुरीद होते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म के वीडियो क्लिप पर आमिर खान को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
20 सेकेंड के क्लिप में आमिर खान इंडियन आर्मी को जॉइन करने के लिए ट्रेनिंग लेते दिख रहे हैं. एक्टर के इसी अंदाज पर लोग फिदा हो रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो क्लिप पर कमेंट करके आमिर खान की तारीफ की है. यूजर ने लिखा- हम इस अमेजिंग फिल्म को देखने के लिए बेकरारी से इंतजार कर रहे हैं. लव यू आमिर. जय हिंद. एक दूसरे यूजर ने लिखा- लव यू आमिर खान...ग्रेट एक्टर.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











