
Bigg Boss OTT: पहले ही 'संडे का वार' एपिसोड में करण जौहर का दिखा एग्रेसिव अंदाज, सलमान खान को कर रहे फॉलो?
AajTak
कई लोगों के मन में ये सवाल था कि क्या करण जौहर कंटेस्टेंट्स की गलती करने पर उनको डांट पाएंगे? क्या करण जौहर कंटेस्टेंट्स पर गुस्सा करके उन्हें गलती करने से रोक पाएंगे? इस बात को लेकर शो शुरू होने से पहले ही सलमान खान और करण जौहर की होस्टिंग के बीच लोगों ने कंपेरिजन करना शुरू कर दिया था.
सुपरहिट रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी को लेकर फैंस जितने ज्यादा एक्साइटेड थे, उससे भी ज्यादा इंतजार फैंस को करण जौहर के 'संडे का वार' एपिसोड का था. फैंस ये देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर थे कि करण जौहर किस तरह से शो को होस्ट करेंगे. अभी तक फैंस शो के होस्ट के रूप में सिर्फ सलमान खान को दी देखना पसंद करते थे. लेकिन करण जौहर का ओटीटी होस्ट के रूप में नाम सामने आते ही आम जनता समेत कई सेलेब्स ने एक्साइटमेंट दिखाई थी.More Related News













