
Bigg Boss 17: ना कोई गेम-ना स्टैंड, ऑडियंस को बोर कर कैसे फिनाले में पहुंचे यूट्यूबर अरुण?
AajTak
अरुण महाशेट्टी का बिग बॉस की टीआरपी बूस्ट करने में कोई योगदान नहीं है. उन्होंने बिना कुछ करे, नॉमिनेशन से बचते हुए इतना लंबा सफर तय किया, ये वाकई शॉकिंग है. यूट्यूब की दुनिया में 'अचानक भयानक' के नाम से मशहूर अरुण बीबी हाउस में हर बार बस 'बैंगन' का गुणगान करते दिखे.
बधाई हो! बिग बॉस सीजन 17 को उसके 4 फाइनलिस्ट मिल गए हैं. मुनव्वर फारुकी, मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण महाशेट्टी ने टॉर्चर टास्क जीकर फिनाले वीक में एंट्री पा ली है. इन चारों के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. लेकिन यूट्यूबर अरुण की फिनाले वीक में एंट्री कईयों को चुभ गई है. लोगों का मानना है अरुण ने गेम शो में खास नहीं किया है, इसलिए वो फिनाले में पहुंचना डिजर्व नहीं करते हैं.
फाइनलिस्ट बने अरुण
वैसे यूजर्स का मानना गलत भी नहीं है. क्योंकि अरुण का शो की टीआरपी बूस्ट करने में कोई योगदान नहीं है. उन्होंने बिना कुछ करे, नॉमिनेशन से बचते हुए इतना लंबा सफर तय किया, ये वाकई शॉकिंग है. यूट्यूब की दुनिया में 'अचानक भयानक' के नाम से मशहूर अरुण बीबी हाउस में हर बार बस 'बैंगन' का गुणगान करते दिखे. लेकिन कुछ भी 'भयानक' सा नहीं कर पाए. जब वो शो में आए थे तो एडजस्ट होने और गेम को समझने में 1 महीने का वक्त लगा दिया. शो में वो हैं भी या नहीं ऑडियंस को मालूम नहीं पड़ता था. अपने दोस्त तहलका के साथ वो दिमाग के रूम में कंबल ओढ़े 'बैंगन जैसी बातें' किया करते थे.
तहलका के बिना फ्लॉप अरुण
फिर पासा पलटा और अरुण गेम में एक्टिव हुए. कभी अभिषेक कुमार तो कभी विक्की भैया पर अटैक कर वो गेम में दिखे. अपने वन लाइनर्स से वो लोगों को एंटरटेन करने लगे थे कि दोस्त तहलका के एलिमिनेशन ने उनकी कॉमेडी की दुकान बंद कर दी. अरुण के गेम को अप करने के लिए मेकर्स ने उन्हें ऑउरा का साथ दिया. लेकिन दोनों की जोड़ी तहलका-अरुण जैसी धमाल नहीं मचा पाई. ऑउरा के एविक्शन के बाद से शो में अरुण क्या कर रहे हैं, खुद उन्हें भी मालूम नहीं होगा. मशहूर यूट्यूबर थाली के बैंगन की तरह इधर-उधर अपनी इक्वेशन बनाते दिख रहे हैं.
अरुण का दिखा वीक गेम













