
Bigg Boss में मिस इंडिया के नखरे! किचन का काम करने से इनकार, 'गरीबी कार्ड' खेलने पर हुईं ट्रोल
AajTak
सोशल मीडिया पर मान्या सिंह का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में मान्या सुंबुल तौकीर को बता रही हैं कि उनके पिता शो नहीं देख सकते हैं, क्योंकि उनके घर में टीवी नहीं है. मान्या की इस बात पर कई लोग उनपर निशाना साधकर कह रहे हैं कि वो विक्टिम कार्ड प्ले कर रही हैं.
Bigg Boss 16: मिस इंडिया 2020 रनरअप मान्या सिंह ने बिग बॉस 16 में धमाकेदार एंट्री की. मान्या ने शो के ग्रैंड प्रीमियर में कहा कि वो शो में अपनी खास पहचान बनाने और लंबा टिकने आई हैं, ताकि खूब सारे पैसे कमा सकें. लेकिन अभी तक शो में मान्या ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर पाई हैं. लेकिन फिर उन्हें किस बात को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है? आइए जानते हैं...
यूजर्स मान्या से क्यों हो रहे नाराज?
मिस इंडिया रनर अप मान्या सिंह ने प्रीमियर डे पर सलमान खान से बातचीत में अपने मुश्किल दिनों को याद किया था. शो में भी मान्या कई बार अपनी गरीबी को लेकर बात करती हुई नजर आ रही हैं. ऐसे में कुछ लोग मान्या को ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वो आगे बढ़ने के लिए विक्टिम कार्ड प्ले कर रही हैं.
इसी दौरान सोशल मीडिया पर मान्या सिंह का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में मान्या सुंबुल तौकीर को बता रही हैं कि उनके पिता शो नहीं देख सकते हैं, क्योंकि उनके घर में टीवी नहीं है. मान्या की इस बात पर सुंबुल कहती हैं कि वो फोन में तो देख सकते हैं. इसपर मान्या आगे कहती हैं- वो गांव में रहते हैं, इसलिए फोन पर भी नहीं देख सकते हैं. जबकि शो प्रीमियर के दिन मान्या ने खुद बताया था मेरे पिता पूरे मुंबई में ऑटो चलाते हैं. ऐसे में उनकी बातों को समझ पाना दर्शकों के लिए थोड़ा मुश्किल हो रहा है.
इसके अलावा मंगलवार के एपिसोड में मान्या सिंह किचन ड्यूटी पर टीना दत्ता से लड़ाई करती दिखीं. शो के पहले दिन तो मान्या नजर ही नहीं आईं, लेकिन जब नॉमिनेशन में कुछ लोगों ने मान्या का नाम लिया तो उसके बाद वो किचन ड्यूटी पर बहसबाजी करती दिखीं. उन्होंने किचन की सफाई करने से इनकार कर दिया था. ऐसे में कई यूजर्स का यह भी कहना है कि मान्या ने जानकर काम न करने का मुद्दा बनाया, ताकि वो दिख सकें.
मान्या को क्या कह रहे यूजर्स?

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












