
Big Girls Don't Cry Trailer: दोस्ती-प्यार-पढ़ाई के बीच गर्ल गैंग की स्टोरी, पूजा भट्ट को देखा?
AajTak
अमेजन प्राइम वीडियो की नई सीरीज 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' का ट्रेलर आया है. और इस ट्रेलर में एक नई फ्रेशनेस है. 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' में सबसे दिलचस्प बात ये लग रही है कि ये एक गर्ल्स बोर्डिंग स्कूल की कहानी है और इसमें सारे मुख्य किरदार यंग लड़कियां हैं.
स्कूल-कॉलेज लाइफ पर बेस्ड, 'कमिंग ऑफ एज' यानी जिंदगी के सबक सीखते किरदारों की कहानियां हमेशा बड़ी दिलचस्प होती हैं. जहां यंग ऑडियंस इसे अपनी उम्र के अनुभवों और चैलेंज से रिलेट करती है, वहीं थोड़े बड़े लोग इनमें अपनी यंग लाइफ का नॉस्टैल्जिया जीते हैं.
इस इस तरह का कंटेंट कितना भी देख लिया जाए, मगर जब भी फिर से स्क्रीन पर आता है तो एक फ्रेशनेस महसूस होती है. अमेजन प्राइम वीडियो की नई सीरीज 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' का ट्रेलर आया है. और इस ट्रेलर में भी ऐसी ही एक फ्रेशनेस है. 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' में सबसे दिलचस्प बात ये लग रही है कि ये एक गर्ल्स बोर्डिंग स्कूल की कहानी है और इसमें सारे मुख्य किरदार यंग लड़कियां हैं.
एकदम नई गर्ल गैंग 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' के ट्रेलर में कहने 7 लड़कियों के एक ग्रुप पर फोकस करती नजर आती है. ये सातों चेहरों को वैसे तो किसी न किसी प्रोजेक्ट में आपने देखा ही होगा, मगर ये वैसे चेहरे नहीं हैं जनता जिन्हें स्क्रीन्स पर देखने की आदी हो चुकी है. इन सभी यंग एक्ट्रेसेज का काम भी ट्रेलर में बहुत सॉलिड लग रहा है.
इनके किरदार कहानी में अपनी पर्सनालिटी, पहचान, प्यार, पढ़ाई और दोस्ती के अलग-अलग रंगों को लेकर आ रहे हैं. 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' का ट्रेलर कुछेक किरदारों में उनके पेरेंट्स के साथ इशू की तरफ भी इशारा करता है.
ये तो सभी जानते हैं कि बोर्डिंग स्कूल का अनुभव जहां लोगों को अपने दम पर जीना सिखाता है, वहीं बहुत अकेला भी महसूस करवा सकता है. और ऐसे में अपनी जिंदगी के स्टीयरिंग पर पकड़ बनाने के सबक ले रहीं इन लड़कियों की कहानी दिलचस्प लग रही है. यहां देखिए 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' का ट्रेलर:
कास्ट और रिलीज डेट अवंतिका वंदनापु (लूडो), अनीत पद्दा (रूही), दलाई (प्लगी), विदुषी (काव्या), लाक्यिला (जे.सी.), अफरा सैयद (नूर), और अक्षिता सूद (दीया) इस शो को अपनी दमदार एक्टिंग से जानदार बना रही हैं. इन यंग एक्ट्रेसेज के अलावा सीनियर किरदारों के रोल में पूजा भट्ट, राइमा सेन और जोया हुसैन जैसे दमदार एक्टर्स नजर आ रहे हैं.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









