
Bhool Bhulaiyaa 3 trailer: डबल मंजुलिका से होगा रूह बाबा का सामना, कहानी में हॉरर-कॉमेडी का परफेक्ट डोज
AajTak
स भयानक कमरे के दरवाजे खुल गए हैं, जिसके पीछे मंजूलिका को क्वारंटीन कर दिया गया था और 'भूल भुलैया 3' में विद्या बालन अपने आइकॉनिक अवतार के साथ लौटने को तैयार हैं. पुरानी प्रेतात्मा से लड़ने के लिए रूह बाबा के साथ छोटे पंडित, बड़े पंडित और पंडिताईन भी तैनात हैं.
हॉरर कॉमेडी वाले स्पेस में 'स्त्री' का भौकाल जमने से पहले वो मंजुलिका ही थी जिसकी कहानी ने ऑडियंस को हॉरर और लाफ्टर का परफेक्ट डोज दिया था. 2007 में आई 'भूल भुलैया' की लिगेसी को, 2022 में 'भूल भुलैया 2' से कार्तिक आर्यन ने भी काबिल तरीके से आगे बढ़ाया मगर मंजुलिका को एक्शन में देखने की जनता की इच्छा अधूरी ही रह गई.
फाइनली एक बार फिर से उस भयानक कमरे के दरवाजे खुल गए हैं, जिसके पीछे मंजुलिका को क्वारंटीन कर दिया गया था और 'भूल भुलैया 3' में विद्या बालन अपने आइकॉनिक अवतार के साथ लौटने को तैयार हैं. साल की सबसे चर्चित बॉलीवुड फिल्मों में से एक 'भूल भुलैया 3' का ट्रेलर रिलीज हो गया है और ये मजेदार एंटरटेनमेंट का वादा करता नजर आ रहा है.
प्रेतात्माओं के खेल में मंजुलिका की घर वापसी 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक आर्यन ने रूह बाबा बनकर आत्माओं से बातें करने का स्वांग शुरू किया था, मगर खेल-खेल में मामला सीरियस हो गया था. अब उनका ये खेल सीरियस हो होता जा रहा और उनके सामने पहले से ही गुस्साई बैठी मंजुलिका है. पिछली बार उनकी लव स्टोरी में कियारा अडवाणी थीं. इस बार तृप्ति डिमरी हैं जो इन दिनों लगभग हर फिल्मी लव स्टोरी में पाई जा रही हैं.
पुरानी प्रेतात्मा से जूझने के लिए पंडित गैंग भी तैयार है और मंजूलिका से लड़ने के लिए रूह बाबा के साथ छोटे पंडित, बड़े पंडित और पंडिताईन भी तैनात हैं. कॉमेडी वाले मैदान में एक नया सिपाही भी आया है, जिसे आपने डिजिटल स्पेस में फनी वीडियोज में खूब देखा होगा. मगर कहानी में असली खेल एक बहुत बड़े कन्फ्यूजन का है.
एक नहीं, दो-दो मंजुलिका 'भूल भुलैया 3' की कास्ट में जबसे माधुरी दीक्षित की एंट्री की खबर आई थी, तभी से लोग जानना चाह रहे थे कि उनका किरदार क्या होगा. ट्रेलर में इस सवाल का जवाब मिल गया है. माधुरी दीक्षित भी मंजुलिका हैं. यानी कहानी में इस बार दो मंजुलिका हैं. दोनों रक्तघाट के साम्राज्य की प्रेतात्माएं हैं. और इस साम्राज्य के राजकुमार कार्तिक आर्यन हैं.
'भूल भुलैया 3' के ट्रेलर में एक दिलचस्प सीन है जिसमें दोनों मंजुलिका भयानक तरीके से एक दूसरे से लड़ रही हैं. एक सीन में दोनों साथ भी बैठी हैं. सस्पेंस ये है कि असली मंजुलिका कौन है? और कहानी में दो मंजुलिका कर क्या रही हैं? यहां देखिए 'भूल भुलैया 3' का ट्रेलर:

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












