
Bhool Bhulaiyaa 3 Review: कार्तिक-विद्या की भूल भुलैया में फंसकर निकलेंगी चीखें, मूवी देखकर होगा भेजा फ्राई
AajTak
'भूल भुलैया 2' के बाद डायरेक्टर अनीस बज्मी 'भूल भुलैया 3' लेकर आए हैं. फिल्म को लेकर काफी जबरदस्त बज बना हुआ है. इस बीच हमने ये पिक्चर देख ली है. अगर आप भी कार्तिक आर्यन की नई फिल्म देखने जा रहे हैं तो पहले हमारा रिव्यू पढ़ लीजिए.
फिल्म 'भूल भुलैया 3' में विद्या बालन की वापसी की खुशखबरी ने मेरा दिल काफी खुश कर दिया था. लेकिन मन में ये सवाल था कि क्या ये ओरिजिनल 'भूल भुलैया' जैसी हो पाएगी? क्या विद्या वापस मंजुलिका के रूप में अपना जादू चला पाएंगी? फिर पता चला कि पिक्चर में माधुरी दीक्षित भी हैं. यानी मामला 'डबल ट्रबल' वाला होने वाला है. दो बढ़िया एक्ट्रेसेज के साथ मिलकर 'भूल भुलैया 3' अगर बन रही है तो अनीस बज्मी कुछ कमाल तो जरूर करने वाले होंगे. साथ में कार्तिक आर्यन की मस्ती भी है, भई वाह! ऐसी मेरी उम्मीद थी. उस उम्मीद का क्या हुआ, वो अभी आपको पढ़ते-पढ़ते पता चल जाएगा.
क्या है फिल्म की कहानी?
पिक्चर की शुरुआत होती है बंगाल के रक्तघाट से. 1824 में यहां एक राजकुमारी हुआ करती थी जिसका नाम था मंजुलिका. वो नृत्य में कुशल थी. साथ ही उसकी शस्त्र कला का भी कोई जवाब नहीं था. मंजुलिका की नजर अपने पिता शुभ्रातो महाराज के सिंहासन पर है. लेकिन उसके और सिंहासन के बीच में एक ऐसा इंसान खड़ा है, जिसे खत्म किए बिना वो कुछ हासिल नहीं कर सकती. राज गद्दी हथियाने निकली मंजुलिका के हाथ खाली रह गए, लेकिन उसने मरकर भी हार नहीं मानी. अब वो बदला लेने आई है और सभी के खूब की प्यासी है.
रक्तघाट में इस घटना को घटे 200 साल हो चुके हैं. आज के वक्त में रुहान (कार्तिक आर्यन), रूह बाबा बनकर लोगों को बेवकूफ बना रहा है. पाखंडी बाबा बना रुहान अपने चेले के साथ मिलकर लोगों की गलतियों को भूतबाधा बताकर और गंगाजल की पिचकारी मारकर माफ करवाता है. इसके बदले उनकी कीमती चीजों को 'शापित' बोलकर ऐंठ लेता है. लेकिन ये ढोंगी रूह बाबा नहीं जानता कि जल्द उसकी मुलाकात एक असली भूत से होने वाली है, जो उसकी नाक में दम कर देगी.
ऐसा तब होता है जब रुहान की जिंदगी में मीरा (तृप्ति डिमरी) और उसके मामा (राजेश शर्मा) आते हैं. दोनों उसे अपने साथ रक्तघाट चलने को बोलते हैं. काम होने पर रुहान को एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे. काम क्या है वो नहीं जानता, लेकिन लालच उसका बहुत बड़ा है. तो बस अपना बस्ता उठाकर रूह बाबा निकल पड़े, बिना कुछ जाने मंजुलिका का सामना करने. महाराज के महल में आकर उनका हाल देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई. अब क्या रूह बाबा, मंजुलिका से मीरा और उसके परिवार का पीछा छुड़वा पाएंगे और आखिर असल में मंजुलिका है कौन और उसकी कहानी सही में है क्या, यही सब और बहुत कुछ मिलाकर पिक्चर में खिचड़ी पकाई गई है.
क्या करना चाह रहे थे अनीस बज्मी?

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












