
BB15: Haarsh Limbachiyaa-Bharti Singh ने Umar को दी Rashmi के घर के चाबी, लड़कियों ने Bichukale को किया इम्प्रेस
AajTak
पिछला हफ्ता अभिजीत बिचुकले के लिये काफी मुश्किल भरा रहा. पर वो कहते हैं कि दुख के बाद सुख आता है. अभिजीत बिचुकले की जिंदगी में भी वो दिन आ ही गया. प्रोमो में हर्ष-भारती बिचुकले को एक टास्क देते हैं, जिसमें उन्हें लड़कियों को लेफ्ट-राइट स्वाइप करने का मौका दिया जाता है.
Bigg Boss 15: 2022 के आगाज पर बिग बॉस हाउस में स्पेशल गेस्ट आने वाले हैं. ये स्पेशल गेस्ट कोई और नहीं, बल्कि भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया हैं. भारती और हर्ष की जोड़ी नये साल के मौके पर घरवालों को जमकर हंसाने वाली है. कलर्स टीवी के ट्विटर हैंडल पर शो का प्रोमो शेयर किया गया है. प्रोमो में हर्ष और भारती अपने अनोखे अंदाज में बिग बॉस सदस्यों की फिरकी लेते दिखाई दिये. चलिये देखते हैं कि इस बार हर्ष-भारती की जोड़ी ने किस-किस की टांग खिचाई की. New Year special mein aa rahe hai special guests! Dekhiye kaise Bharti aur Haarsh laa rahe hai apne saath double entertainment Dekhiye #BiggBoss15 tonight at 10:30 PM only on #Colors. Catch it before TV on @vootselect. #BB15 #BiggBoss @justvoot@BeingSalmanKhan @bharti_lalli pic.twitter.com/dpkQNxg4pB

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.