
BB OTT: कंटेस्टेंट्स ने की शमिता की बुराई, बहन शिल्पा शेट्टी की हुई तारीफ
AajTak
एक एपिसोड में मिलिंद गाबा, अक्षरा सिंह और दिव्या अग्रवाल साथ में बैठकर बातचीत कर रहे थे. पंजाबी सिंगर गाबा ने कहा कि शमिता शेट्टी बहुत चंट है. फिर अक्षरा ने कहा- उसकी बहन बहुत अच्छी है, तभी ये उसके नाम से जानी जाती है. अक्षरा की बात से दिव्या अग्रवाल सहमत दिखी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी बिग बॉस ओटीटी की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट हैं. घर के बाकी कंटेस्टेंट्स के बीच भी उनकी चर्चा होती है. कंटेस्टेंट्स का ये भी मानना है कि होस्ट करण जौहर शमिता को फेवर करते हैं. शो में मिलिंद गाबा ने शमिता शेट्टी को चंट बताया है. वहीं अक्षरा सिंह और दिव्या अग्रवाल ने शिल्पा शेट्टी की तारीफ की.More Related News













