
BB से पहले इस शो में जंगल में रहे थे स्टार्स, बिकिनी पहन नहाने को लेकर चर्चा में आई थीं श्वेता
AajTak
शो के प्रोमो में सलमान खान को कहते हुए सुना गया कि कंटेस्टेंट्स को इस बार घर में जाने से पहले जंगल से गुजरना पड़ेगा. इससे ये हिंट मिल रहा है कि घरवालों को पहले जंगल में रहना होगा और फिर उन्हें घर के दर्शन नसीब होंगे. इससे पहले भी एक रियलिटी शो में देखा गया था कि स्टार्स को जंगल में रहकर सर्वाइव करना था. शो का नाम था इस जंगल से मुझे बचाओ.
बिग बॉस ओटीटी वूट पर 24/7 स्ट्रीम हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ मेकर्स ने बिग बॉस 15 की तैयारियां शुरू कर दी हैं. शो का प्रोमो भी रिलीज किया जा चुका है. प्रोमो में सलमान खान फीचर हुए हैं. वहीं एक्ट्रेस रेखा की आवाज भी सुनाई देती है. इस बार बिग बॉस में अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. शो के प्रोमो में सलमान खान को कहते हुए सुना गया कि कंटेस्टेंट्स को इस बार घर में जाने से पहले जंगल से गुजरना पड़ेगा.More Related News













