
Balika Vadhu review: राजस्थान से गुजरात पहुंचा बालिका वधू, किन मायनों में अलग है इस बार का शो?
AajTak
बालिका वधू नए सीजन के साथ टीवी पर लौटकर आया है. शो में मुख्य किरदार का नाम आनंदी है. पिछले सीजन में भी एक्ट्रेस के कैरेक्टर का यही नाम था. इस बार कैरेक्टर का नाम और बाल विवाह के अलावा कई ऐसी चीजें हैं जो पिछले सीजन से काफी अलग हैं.
टीवी इंडस्ट्री अक्सर सास-बहू ड्रामा से इतर कुछ ऐसे शोज भी बनाए जाते हैं जो समाज में फैली कुप्रथाओं पर जड़ से प्रहार करते है. ना आना इस देश मेरी लाडो, रिश्तों से बड़ी... प्रथा, गंगा, उड़ान, सर्विस वाली बहू जैसे कई शोज इस लिस्ट में हैं और सोशल इश्यूज पर बेस्ड इन शोज को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला.More Related News

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












