
Baby John Teaser: धमाकेदार है वरुण धवन का क्रिसमस गिफ्ट, मास एक्शन फिल्म में लग रहे दमदार
AajTak
वरुण की अगली फिल्म 'बेबी जॉन' का टीजर रिलीज हो चुका है. जबसे इस फिल्म से वरुण का फर्स्ट लुक सामने आया तभी से इसे लेकर जनता बहुत एक्साइटेड है. अब टीजर देखने के बाद लोग वरुण के एक्शन अवतार के फैन हो जाएंगे.
बॉलीवुड स्टार वरुण धवन इन दिनों स्क्रीन पर धमाकेदार एक्शन करने की तैयारी में नजर आ रहे हैं और उनका एक्शन अवतार काफी दमदार नजर आ रहा है. अमेजन प्राइम सीरीज 'हनी बनी' के ट्रेलर के बाद, वरुण के अगले एक्शन प्रोजेक्ट की झलक सामने आ गई है जिसमें उनक भौकाल काफी दमदार लग रहा है.
वरुण की अगली फिल्म 'बेबी जॉन' का टीजर रिलीज हो चुका है. जबसे इस फिल्म से वरुण का फर्स्ट लुक सामने आया तभी से इसे लेकर जनता बहुत एक्साइटेड है. अब टीजर देखने के बाद लोग वरुण के एक्शन अवतार के फैन हो जाएंगे. 'जवान' के डायरेक्टर एटली कुमार के प्रोडक्शन में बनी 'बेबी जॉन' एक तगड़ी मास एंटरटेनर नजर आ रही है.
एक्शन और इमोशन का जबरदस्त कॉम्बिनेशन 'बेबी जॉन' के टीजर की शुरुआत में वरुण का फेस नहीं रिवील नहीं किया गया. आप केवल उनके किरदार की झलक पीछे से देखते रहते हैं, उनके एक्शन का तगड़ा बिल्ड-अप दिया जाता है. टीजर में एक बच्ची की आवाज आती है, जो कह रही है- 'चींटी अकेली हो तो उसे कुचलना आसान है, लेकिन अगर सारी चींटियां मिल जाएं तो हाथी को भी हरा सकती हैं.'
टीजर में वरुण के दो अलग-अलग लुक्स हैं. एक में वो छोटे बालों और क्लीन शेव की साथ एक पुलिस ऑफिसर बने हुए हैं. वरुण का दूसरा अवतार लंबे बाल-दाढ़ी के साथ एक ज्यादा रफ अवतार में है. टीजर वीडियो में नजर आता है कि वरुण का किरदार दो अलग-अलग जिंदगियां जी रहा है. मगर उसके एक लाइफ से जुड़े नेगेटिव एलिमेंट, उसकी नई लाइफ में भी मुश्किलें खड़ी करने पहुंच जाते हैं.
इन नेगेटिव एलिमेंट्स के सरदार, यानी कहानी के मेन विलेन के रोल में जैकी श्रॉफ हैं जिनका लुक टीजर में काफी भयानक है. वीडियो में फिल्म की दोनों एक्ट्रेसेज कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी की भी झलक नजर आती है.
टीजर का एंड आते-आते जब वरुण का किरदार गुंडों को 'उन्हीं की भाषा' में जवाब देता नजर आता है, तो उनका एक्शन और कैरेक्टर का रिप्रेजेंटेशन बहुत जोरदार है. ये टीजर ही बता रहा है कि 'बेबी जॉन' में मास एंटरटेनमेंट डिलीवर करने का तगड़ा दम है.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












