
Assembly Election Result 2024 Live Streaming: कल जारी होंगे महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे, यहां देख सकेंगे लाइव
AajTak
Election Results 2024 Live Streaming: महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी सरकार बनेगी, एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी कर दी है. हालांकि, एग्जिट पोल के नतीजे कितने सही होंगे ये वोटों की गिनती के साथ साफ हो जाएगा. महाराष्ट्र और झारखंड दोनों राज्यों के चुनाव नतीजे कल यानी 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे.
Vidhan Sabha Chunav Results: महाराष्ट्र और झारखंड दोनों राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे. दोनों ही राज्यों में कल (शनिवार) सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. सबसे पहले बैलेट पेपर के वोट गिने जाएंगे. इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती होगी. दोनों राज्यों में किसकी सरकार बनेगी, एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी भी कर दी है. हालांकि, एग्जिट पोल के नतीजे कितने सही होंगे ये वोटों की गिनती के साथ साफ हो जाएगा. महाराष्ट्र और झारखंड दोनों राज्यों के चुनाव नतीजे चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट results.eci.gov.in पर भी आएंगे. वहीं, Aajtak.in पर आपको हर सीट के ताजा अपडेट्स मिलेंगे.
अगर आप भी विधानसभा चुनाव के सबसे तेज नतीजे और हर सीट से जुड़े लेटेस्ट अपडेट की जानकारी चाहते हैं तो आइए आपको बताते हैं कि आप घर बैठे कैसे लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आप आजतक के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. इसके अलावा आजतक के Live TV पर भी कवरेज देख सकते हैं. वहीं, आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर चुनाव से संबंधित अलग-अलग खबरें पढ़ी जा सकती हैं. इसके अलावा आजतक के इंस्टाग्राम पर भी अपडेट्स देख सकते हैं.
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम और दूसरे फेज में 12 जिलों की 38 सीटों पर वोटिंग हुई थी. वहीं, पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोट डाले गए थे.जबकि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था.
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी सरकार, यूपी उपचुनाव में कौन मारेगा बाजी? क्या कहते हैं Exit Polls
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ एमवीए में शामिल बीजेपी ने 149 सीट पर चुनाव लड़ा है, जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 81 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी 59 सीट पर चुनाव लड़ी है. एमवीए में शामिल कांग्रेस 101 पर, शिवसेना (UBT) 95 पर और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) 86 सीट पर चुनाव लड़ी है. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) सहित छोटी पार्टियां ने भी अपने उम्मीदवार उतारे थे.
वहीं, झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं. झारखंड में मुकाबला NDA (भाजपा-एजेएसयू) और इंडिया ब्लॉक (झामुमो, कांग्रेस) के बीच है. भाजपा ने सत्ता हासिल करने के लिए कई वादे किए हैं, जबकि हेमंत सोरेन सरकार अपनी सत्ता बनाए रखने की कोशिश में है.

रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र से 22 नवंबर 2025 से लापता कन्हैया को रांची पुलिस ने कोडरमा से सकुशल बरामद कर लिया है. इस सफलता को पुलिस की लगातार तीन बड़ी कामयाबियों में से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है. रांची पुलिस ने लगातार प्रयास कर लापता व्यक्ति को सुरक्षित घर वापस लाने में सफलता हासिल की है.

यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी के निमंत्रण पर दो घंटे के लिए भारत का दौरा किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया और दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. यह दौरा भारत-यूएई रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का अवसर है.

सोनीपत के खरखोदा थाना क्षेत्र में एक 65 साल के बुजुर्ग महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. खेत में चारा लेने गई महिला रातभर लापता रही और सुबह उसका शव ड्रेन के पास झाड़ियों में अर्धनग्न अवस्था में मिला. दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है.

जम्मू कश्मीर और लद्दाख के कई इलाकों में जल्द ही मौसम में बदलाव होने वाला है. कश्मीर में अगले दो दिनों के लिए बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे क्षेत्र के रास्तों में और दैनिक जीवन में असर पड़ने की संभावना है. लोगों को मौसम की जानकारी पर नजर रखने और सावधानीपूर्वक व्यवहार करने की सलाह दी जा रही है. भारी बर्फबारी से यातायात बाधित हो सकता है और स्थानीय प्रशासन ने आपात स्थिति का ध्यान रखते हुए तैयारी की है.

युवराज की मौत, 3000 करोड़ बकाया और बिल्डर–प्राधिकरण की लापरवाही... नोएडा हादसे के पीछे की पूरी कहानी
नोएडा सेक्टर-150 में 27 वर्षीय इंजीनियर युवराज की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जिसके मुताबिक, FIR में नामजद बिल्डर पर 3000 करोड़ का बकाया है. लगातार शिकायतों के बावजूद नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही भी सामने आई है. अब इस मामले की जांच में CBI-ED की एंट्री भी हो गई है.








