
Asha Bhosle ने बचपन की अनसीन फोटो शेयर कर Lata Mangeshkar को किया याद, लिखा- मैं और दीदी
AajTak
आशा भोसले ने लता मंगेशकर के साथ बचपन की एक अनसीन थ्रोबैक फोटो शेयर कर अपनी लता दीदी को याद किया है. बचपन की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में आशा भोसले और लता मंगेशकर दोनों कैमरे को देखकर पोज दे रही हैं. दोनों के चेहरे पर मासूमियत देखते ही बनती है.
स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के साथ एक खूबसूरत युग का अंत हो गया है. रविवार को लता दीदी ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. लता मंगेशकर तो दुनिया से रुख्सत हो गईं, लेकिन उनकी यादें हम सभी के साथ हमेशा रहेंगी. हर कोई दुखी है और नम आंखों से उन्हें याद कर रहा है. लता मंगेशकर की बहन और दिग्गज सिंगर आशा भोसले ने भी लता दीदी को खास अंदाज में याद किया है.
More Related News













