
Arvind Kejriwal Net Worth: 100 करोड़ का मामला... ED ने किया दिल्ली के CM को गिरफ्तार, जानिए अरविंद केजरीवाल के पास कितनी है संपत्ति
AajTak
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी के पास 32 लाख रुपये का 320 ग्राम सोना और 40 हजार रुपये की एक किलो चांदी थी. वहीं इनकी पत्नी के नाम म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) में 15.31 लाख रुपये जमा हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के शराब घोटाला मामले (Liquor Scam Case) में घिरते हुए नजर आ रहे हैं. दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में टिप्पणी करते हुए कहा था कि सीएम केजरीवाल को गिरफ्तारी से राहत नहीं है. इस बीच, ईडी का शिकंजा अरविंद केजरीवाल पर कसता जा रहा है, गुरुवार की शाम को ED की टीम ने पूछताछ के बाद CM केजरीवाल को गिरफ्तार (Delhi CM Arvind Kejriwal Arrest) कर लिया. बता दें, ईडी CM केजरीवाल के पास 9 बार समन भेज चुकी है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की संपत्ति (Arvind Kejriwal Net Worth) की बात करें तो इनकी कुल नेटवर्थ 3.44 करोड़ रुपये है. कैश के मामले में इनके पास सिर्फ 12 हजार और पत्नी के पास 9 हजार रुपये हैं. इनके परिवार में 6 बैंक अकाउंट हैं, जिसमें कुल 33.29 लाख रुपये जमा हैं. सीएम केजरीवाल के ऊपर किसी तरह का कोई कर्ज नहीं है. आइए जानते हैं इनके असेट कहां-कहां पर हैं.
40 हजार की चांदी और 32 लाख का सोना साल 2020 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी के पास 32 लाख रुपये का 320 ग्राम सोना और 40 हजार रुपये की एक किलो चांदी थी. वहीं इनके पत्नी के नाम म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) में 15.31 लाख रुपये जमा हैं. केजरीवाल के नाम कोई वाहन नहीं है, लेकिन इनकी पत्नी के नाम 6.20 लाख रुपये की मारुति बलेनो (Maruti Baleno) है.
1 करोड़ का आलीशान घर हरियाणा के गुरुग्राम में अरविंद केजरीवाल की पत्नी के नाम पर एक आलीशान घर है, जिसे उन्होंने साल 2010 में खरीदा था, साल 2020 में उस घर की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये आंकी गई थी. जब इस घर को खरीदा गया था, उस समय इसकी कीमत 60 लाख रुपये थी. myneta.info के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल के नाम गाजियाबाद और हरियाणा में नॉन एग्रीकल्चर लैंड है, जिसकी कीमत साल 2020 के मुताबिक, 1.77 करोड़ रुपये है.
केजरीवाल के ऊपर नहीं कोई कर्ज दिल्ली के मुख्यमंत्री के ऊपर किसी तरह का कोई कर्ज नहीं है. इन्होंने किसी भी बैंक या फाइनेंस कंपनियों से पर्सनल लोन भी नहीं लिया है. इसके अलावा, एलआईसी और किसी अन्य सरकारी योजनाओं जैसे एनएससी, पोस्टल सेविंग या बीमा में भी निवेश नहीं किया है. हालांकि इनके पत्नी के नाम पर PPF अकाउंट में 13 लाख रुपये जमा हैं.
केजरीवाल की एजुकेशन क्वालिफिकेशन बता दें कि 51 साल के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साल 1989 में IIT खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग से B.Tech की डिग्री ली है. इनक चुनावी क्षेत्र चांदनी चौक है. इनकी पत्नी एक रिटायर्ड गर्वनमेंट कर्मचारी हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











