
Archana Puran Singh का छलका दर्द, 'सास की मौत के बाद भी शो के लिए हंसते रहना पड़ा'
AajTak
सास की मौत की खबर मिली ही थी कि अर्चना पूरन सिंह से कहा गया कि उन्हें जाने से पहले अपनी हंसी के रिएक्शन रिकॉर्ड करवाने होंगे. कॉमेडी सर्कस की शूटिंग के दौरान का ये किस्सा एक्ट्रेस ने खुद शेयर किया है.
अपनी बेहिसाब हंसी के लिए जानी जाने वाली अर्चना पूरन सिंह कई कॉमेडी शोज में आ चुकी है. द कपिल शर्मा शो पर अर्चना पूरन सिंह हंसी के ठहाके लगाती नजर आती थीं, अब वह जल्द ही इंडियाज लाफ्टर चैम्पियन में शेखर सुमन के साथ जज करती नजर आएंगी. अर्चना सोनी टीवी पर आने वाले कॉमेडी सर्कस को भी जज कर चुकी हैं. इस शो को याद करते हुए एक्ट्रेस ने एक बुरा अनुभव शेयर किया.
जब हंसते रहने को मजबूर हुईं अर्चना
अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में खुलासा किया कि वो एक बहुत बुरे दौर से गुजरी हैं. कॉमेडी सर्कस शो के दौरान का ये एक्सपीरियंस बताते हुए अर्चना कहती हैं कि मैं अपनी सासू मां के बहुत करीब रही हूं. वो उस समय हॉस्पिटल में एडमिट थीं. मैं शो के सेट पर पहुंची और आधी शूटिंग के दौरान मुझे कॉल आया कि मेरी सास का देहांत हो गया है. मैंने प्रोडक्शन हाउस को बताया कि मुझे तुरंत जाना होगा. जिसके बाद प्रोडक्शन हाउस ने कहा आप अपने रिएक्श रिकॉर्ड करवा दीजिए और जाइये.
महिमा चौधरी ने कहां कराया ब्रेस्ट कैंसर का ट्रीटमेंट? टीना अंबानी को कहा शुक्रिया
अर्चना ने उस बुरे दौर को याद करते हुए कहा कि ऐसा एक्सपीरियंस भगवान किसी को ना कराए. अर्चना ने आगे बताया कि क्योंकि मेरे रिएक्शन्स सभी हंसने के होते थे, या कमेंट्स जो सभी जेनरिक होते थे. मैं आज भी भूल नहीं सकती कि मैं वहां बैठी थी और सिर्फ हंसे जा रही थी. मैं दिमाग से बिलकुल ब्लैंक हो चुकी थी. मुझे सिर्फ और सिर्फ अपनी सास का चेहरा याद आ रहा था. उस ट्रॉमा को मैं कभी नहीं भूल सकती.'
कभी माफी, कभी तंज...क्या मामा गोविंदा के लिए सच्चा है कृष्णा अभिषेक का प्यार या पब्लिसिटी के लिए ड्रामा?













