
Anurag Kashyap के पास है हिट फिल्म का फॉर्मूला! बोले- पैन इंडिया जैसी कोई मूवी नहीं होती
AajTak
19 अगस्त को अनुराग कश्यप की फिल्म 'दोबारा' रिलीज हो रही है, जिसकी लीड एक्ट्रेस तापसी पन्नू हैं. फिल्म रिलीज से पहले अनुराग कश्यप से दोबारा के निर्देशन पर बात की गई. इसके अलावा उनसे पैन इंडिया फिल्मों पर भी सवाल किये गये. इंडिया टुडे मैगजीन को दिये इंटरव्यू में अनुराग कहते हैं, पैन-इंडिया जैसी कोई फिल्म नहीं होती. साथ ही उन्होंने इंडस्ट्री के नये फिल्म मेकर्स को एडवाइस भी दी है.
गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाले अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) इन दिनों अपनी फिल्म दोबारा को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म की लीड स्टार तापसी पन्नू हैं. वहीं प्रोड्यूसर एकता कपूर. दोबारा एक सस्पेंस-थ्रिलर से भरपूर फिल्म है, जो कि 19 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. अनुराग बॉलीवुड में अपने बेहतरीन डायरेक्शन के लिये जाने जाते हैं. इसके अलावा वो अपने बेबाकपन के लिये भी मशहूर हैं. हाल ही में उन्होंने इंडिया टुडे मैगजीन के साथ ही उन्होंने दोबारा और आज की फिल्मों पर बात की है.
स्पैनिश फिल्म मिराज (2018) के हिंदी एडैप्टेशन दोबारा को आखिर आप खुद क्यों निर्देशित करना चाहते थे?
इसके जवाब में बात करते हुए उन्होंने कहा, सांड़ की आंख (2019) की शूटिंग के वक्त तापसी पन्नू इसकी स्क्रिप्ट लेके आई थीं. तब तक मिराज रिलीज नहीं हुई थी, तो मेरे लिए वह एक स्क्रिप्ट ही थी. पहले उन्होंने कोई डायरेक्टर सुझाने को कहा जो तापसी को लेकर वह फिल्म करे. पढ़ा तो लगा कि इसे मुझे करना चाहिए. ऐसा मिस्ट्री ड्रामा पहले किया नहीं था.
दोबारा बनाते वक्त आपके भीतर के राइटर को डायरेक्टर से अलग रख पाना क्या आसान था?
इस बारे में वो कहते हैं, बिल्कुल. मेरा फोकस हमेशा काम पर रहता है. लेखक की भूमिका में होने पर सिर्फ लिखता हूं. डायरेक्टर होने पर बस वही करता हूं. और एडिटिंग करते वक्त सिर्फ एडिटिंग पर ही ध्यान रहता है.
फिल्म डायरेक्शन के काम में आपको दो दशक से ज्यादा हो गए. कुछ काम तो अब आपके लिए आसान हो गए होंगे!

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











