
Anupamaa Written Update 8 Dec: अनुज ने कही दिल की बात, क्या होगा अब अनुपमा का रिएक्शन
AajTak
अनुपमा ने पहले वनराज से अंधा प्यार किया लेकिन क्या मिला सिर्फ धोखा. अब अनुज जिंदगी में आए जिसमें प्यार, साथ सब कुछ मिल रहा है. लेकिन अनुपमा समझ नहीं पा रही, हालांकि कहीं न कहीं अनुपमा के दिल में भी प्यार की घंटी बज चुकी है. लेकिन कल एपिसोड को देखकर लगा क्या अनुज अनुपमा की जिंदगी में आ पाएंगे या अनुपमा वनराज की तरह अनुज को भी को देंगी.
सुधांशु पांडे स्टारर शो अनुपमा में दिखाया गया की अनुज रात को अनुपमा को घर ड्रॉप कर देते है, लेकिन सुबह मीटिंग में पहुंचने के लिए एक तरफ अनुज को देरी हो रही है वही अनुपमा अलग अलग कपड़े निकाल कर तैयार हो रही है कि कहीं उन्हें देरी न हो जाए. काफी समय बीत गया लेकिन अनुज नही आए. दरअसल कल एपिसोड में अनुज का यह दिन आखिरी भी हो सकता था. अनुपमा से मिलने के लिए अनुज जल्दी जल्दी कार चला रहे होते है रास्ते में अचनाक धुआं मिलने से उनकी कार स्लिप हो जाती है जिसके चलते एक ट्रक से निकल रही लकड़ियों से वह टकराते टकराते बच जाते हैं.













