
Angry Young Men Trailer: सलीम-जावेद की जोड़ी ने कैसे बॉलीवुड में मचाया धमाल, 'एंग्री यंग मेन' के ट्रेलर में देखेंगे आप
AajTak
सलीम और जावेद की जोड़ी कैसे बनी. दोनों ने साथ कैसे फिल्मों को लिखा और फिर कैसे दोनों इंडस्ट्री में राज करने लगे, इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज में आपको ये सब देखने को मिलेगा. सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
बॉलीवुड को 'एंग्री यंग मेन' का कॉन्सेप्ट देने वाली स्क्रीनराइटर जोड़ी सलीम-जावेद को कौन नहीं जानता. इंडस्ट्री में दोनों ने साथ मिलकर 24 फिल्में लिखीं, जिनमें से 22 हिट साबित हुईं. 'शोले' जैसी फिल्मों से अपनी कलम का जादू बिखेरने वाले सलीम-जावेद की जोड़ी की कहानी अब पर्दे पर उतर रही है. अमेजन प्राइम वीडियो पर 'एंग्री यंग मेन' नाम से एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज आ रही है, जिसमें सितारों संग सलीम खान और जावेद अख्तर को अपने राइटिंग के दिनों की बात करते देखा जाएगा.
रिलीज हुआ एंग्री यंग मेन का ट्रेलर
सलीम और जावेद की जोड़ी कैसे बनी. दोनों ने साथ कैसे फिल्मों को लिखा और फिर कैसे दोनों इंडस्ट्री में राज करने लगे, इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज में आपको ये सब देखने को मिलेगा. इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में आप सलमान खान, आमिर खान, ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन, शबाना आजमी समेत अन्य सितारों को सलीम-जावेद की जोड़ी के बारे में बात करते देख सकते हैं. इसके अलावा जावेद अख्तर और सलीम खान भी मजाकिया अंदाज में दिखेंगे.
उस जमाने में सलीम और जावेद का अलग ही रुतबा था. दोनों एक्टर्स से ज्यादा फीस लेते थे. ये उस दौर में बहुत बड़ी बात थी. ये वो वक्त था जब दर्शक एक्टर देखकर नहीं, सलीम और जावेद के नाम से फिल्में देखने आते थे. इस ट्रेलर में शबाना आजमी कहती हैं कि दोनों को लेकर सोचा जाता था कि उनमें बहुत घमंड है. एक्ट्रेस ने कहा कि वो खुद सलीम-जावेद के बारे में भी यही सोचती थीं कि वे अपने आप को समझते क्या हैं. वहीं सुपरस्टार सलमान खान ने कहा, 'अगर किसी को मारना है तो काम से मारो, इन्होंने भी यही किया लाइफ में. काम से ही मारा.'
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सलीम-जावेद की जोड़ी ने मिलकर फिल्म 'दीवार', 'जंजीर', 'सीता और गीता', 'हाथी मेरे साथी' और 'शोले' संग अन्य बढ़िया और हिट फिल्मों को लिखा था. सलीम और जावेद ही थे, जिन्होंने इंडस्ट्री में राइटर्स को भी फिल्मों में क्रेडिट देने का चलन शुरू किया. इस दमदार जोड़ी को नाम, पैसा, शोहरत और रुतबा... सब मिला. लेकिन वो दिन भी आ गया, जब ये जोड़ी टूट गई. इससे हर कोई सन्न रह गया था. 'एंग्री यंग मेन' डॉक्यूमेंट्री सीरीज में आप दोनों की कहानी को देखेंगे. ये 20 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










