
Amazon Sale का आखिरी दिन, 500 रुपये से कम में मिल रहे कई गैजेट्स, देखिए लिस्ट
AajTak
Amazon Great Republic Day Sale: सस्ते में नया स्मार्टफोन खरीदना हो या फिर की-बोर्ड या कोई दूसरी एक्सेसरीज, ऐमेजॉन पर आपको ये सभी प्रोडक्ट्स आकर्षक कीमत पर मिल जाएंगे. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सेल चल रही है, जो आज यानी 20 जनवरी को खत्म होने वाली है. इस सेल में कुछ गैजेट्स 500 रुपये से भी कम कीमत पर मिल रहे हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
Amazon पर चल रही Great Republic Day Sale आज यानी 20 जनवरी को खत्म हो रही है. इस सेल में स्मार्टफोन्स, टीवी और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप सेल में सस्ते में कुछ खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास आज का ही दिन है. सेल में बैंक ऑफर, एक्सचेंज और दूसरे बेनिफिट्स मिल रहे हैं.
इसमें आपको 10 परसेंट का डिस्काउंट SBI कार्ड पर मिलेगा. आप 2500 रुपये तक का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. अगर आप सस्ते में कोई प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं, तो 500 रुपये से भी कम में Amazon Sale में कई चीजें मिल रही हैं. आप इन्हें खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.
अगर आप अपने लैपटॉप या फिर पर्सनल कम्प्यूटर के लिए एंटी-वायरस चाहते हैं, तो Amazon Sale का फायदा उठा सकते हैं. सेल में Kaspersky का टोटल सिक्योरिटी एंटी-वायरस 500 रुपये से कम में मिल रहा है.
आपको सेल में कई दूसरे ब्रांड के भी एंटी-वायरस इस कीमत पर मिल जाएंगे. ऐमेजॉन सेल से आप Kaspersky के एंटी वायरस को 378 रुपये में खरीद सकते हैं. ये एंटी-वायरस आपको एक साल के लिए मिलेगा.
अगर आप सस्ते में कोई चार्जर या चार्जिंग केबल खरीदना चाहते हैं, तो Amazon Sale का फायदा उठा सकते हैं. सेल में ये दोनों ही प्रोडक्ट्स आपको 500 रुपये से कम कीमत में मिल जाएंगे.
कम कीमत में आप ईयरफोन भी इस सेल से खरीद सकते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 365 रुपये की कीमत पर Boat का इन-ईयर वायर्ड हेडफोन मिल रहा है. आप इससे भी कम कीमत पर कुछ ब्रांड्स के ईयरफोन खरीद सकते हैं.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










