
Alia-Ranbir Wedding: शादी की फोटोज के लिए बेकरार फैंस, जानें कब तक आएंगी तस्वीरें
AajTak
सुबह से ही रणबीर के घर वास्तु में गणेश पूजन की तैयारियां हो रही थीं. दोपहर होते होते में कपूर फैमिली के खास मेहमानों के पहंचने का सिलसिला शुरु हो गया. रणबीर की मां नीतू कपूर के साथ उनकी बुआ रीमा जैन, बहन रिद्धिमा कपूर साहनी और रणबीर की भांजी समायरा फंक्शन में हिस्सा लेने पहुंचे. शादी की रस्में तो शुरू हो चुकी हैं लेकिन फैंस को उनके फोटोज का इंतजार है. आलिया और रणबीर के फैंस जल्द से जल्द उनकी शादी की फोटोज चाहते हैं. कुछ फैंस तो उनके घर के बाहर भी पहुंचे हैं ताकि वो न्यूली वेडेड कपल की पहली झलक देख पाएं.
More Related News













