
Alia-Ranbir baby girl: आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की लिटिल प्रिसेंस से मिलना नहीं होगा आसान, कपल ने रखीं ये शर्तें
AajTak
10 नवंबर को आलिया भट्ट हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो कर घर आ चुकी हैं. अब हर कोई उनकी लिटिल प्रिसेंस की झलक पाने को बेकरार है. लेकिन आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपनी बेबी गर्ल से मिलने वालों के लिये दो बड़ी शर्तें रखी हैं. जो लोग इन रूल्स को फॉलो करेंगे. वही बेबी गर्ल मिल पाएंगे.
6 नवंबर को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के घर नन्हीं परी ने जन्म लिया. बेबी गर्ल के आने से रणबीर-आलिया की जिंदगी में खुशियां दोगुनी हो गई हैं. आलिया हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंच चुकी हैं. वहीं फैंस कपल की बेबी गर्ल की एक झलक पाने को बेकरार बैठे हैं. लेकिन उनकी झलक पाने के लिए बेताब लोगों के लिए एक खबर आ रही है. आलिया और रणबीर कपूर की बेबी गर्ल से मिलना आसान नहीं है, क्योंकि कपल ने नन्ही परी से मिलने वालों के लिये कुछ शर्तें रखी हैं.
रणबीर-आलिया ने रखी ये शर्तें 10 नवंबर को आलिया भट्ट हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो कर घर आ चुकी हैं. जैसे ही पैपराजी को पता चला कि आलिया अस्पताल से निकलने वाली हैं, उन्हें कैमरे में कैप्चर करने वालों की भीड़ जमा हो गई. कई पैपराजी को एक्ट्रेस की कार का पीछा करते हुए भी देखा गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर कई फोटोज भी वायरल हुए जिनमें कहा गया कि ये रणबीर-आलिया की बेटी की तस्वीर है. मगर ये फेक निकले.
इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए कपूर और भट्ट फैमिली ने बेबी गर्ल के लिये कुछ रूल्स सेट किये हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपूर और भट्ट फैमिली अपनी लिटिल प्रिसेंस को पैपराजी के कैमरे के सामने नहीं लाना चाहते हैं. वो नहीं चाहते हैं कि कोई उनकी बेटी की फोटो क्लिक करे. आलिया और रणबीर ने अपनी प्रिसेंस से मिलने वालों के लिये नो-पिक्चर्स गाइडलाइन बनाई है. यानी जो भी आलिया भट्ट की बेबी से मिलने जाएगा, उसे बच्ची की तस्वीरें खींचने की परमिशन नहीं होगी.
मिलने के लिये लानी होगी कोविड रिपोर्ट आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बिटिया रानी से मिलने वालों को कोविड नेगेटिव सर्टिफिकेट भी दिखाना होगा. क्योंकि छोटे बच्चों को संक्रमित होने का खतरा रहता है. बेबी गर्ल की हेल्थ को ध्यान में रखते हुए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने ये फैसला लिया है. आलिया-रणबीर ने मीडिया और दोस्तों से अनुरोध किया है कि जब तक उनकी बेटी एक साल की ना हो जाए, तब तक वो इन नियमों का पालन करें.
आलिया और रणबीर की ये शर्तें सुनने के बाद ऐसा लग रहा है कि वो विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की राह पर निकल पड़े हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












