
Akshay Kumar ने Gayatri Mantra का जाप करते हुए किया नए साल का स्वागत, Video
AajTak
वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, "नया साल, वही मैं. उठा और अपने पुराने दोस्त सूरज के साथ नए साल की शुरुआत की. कोविड-19 के अलावा हर चीज को मैं पॉजिटिव अंदाज के साथ शुरू करना चाहता हूं."
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने नए साल का स्वागत काफी रीलिजियस तरीके से किया. दरअसल, अक्षय कुमार परिवार के साथ मालदीव वेकेशन पर गए हुए हैं. ट्विंकल खन्ना और अक्षय, दोनों ही कई वीडियोज और फोटोज यहां से शेयर कर रहे हैं. फैन्स भी इनकी पोस्ट देख काफी खुश हैं. अब अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फैन्स को नए साल की शुरुआत की एक झलक दिखाई है.

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में 28 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट यानी टीआरएफ ने ली है. इस घटना के बाद बॉलीवुड के सितारे भी गुस्से में हैं. देखें...

पहलगाम के दर्द में डूबे आमिर खान, 'अंदाज अपना अपना' की स्क्रीनिंग पर नहीं पहुंचे, प्रोड्यूसर नाराज
आमिर खान और सलमान खान की 1994 में आई फिल्म 'अंदाज अपना अपना' सिनेमाघरों में री-रिलीज हुई है. फिल्म की स्क्रीनिंग पर इसके हीरो आमिर खान को नहीं देखा गया था. ऐसे में अब आमिर खान ने बताया कि वो क्यों यहां नहीं पहुंचे थे.