
AC कोच में बे-टिकट यात्रियों ने किया ऐसा, Video बनाने पर मजबूर हुई महिला, रेलवे से मिला घिसा-पिटा जवाब
AajTak
महानंदा एक्सप्रेस में सवार एक महिला यात्री स्वाति राज ने एसी फर्स्ट में बिना टिकट यात्रा कर रही लोगों की भीड़ का वीडियो X पर पोस्ट किया है. मामले पर रेलवे ने भले ही बरसों पुराना जवाब दिया हो लेकिन X पर लोगों को बहस का मुद्दा मिल गया है.
ट्रेन से यात्रा करने वालों के बीच कम्फर्ट हमेशा ही एक बड़ा मुद्दा रहा है. लोग एसी कम्पार्टमेंट में सफर करते ही इसलिए हैं ताकि अपनी यात्रा में उन्हें सीट से लेकर साफ़ सफाई तक किसी भी दुश्वारी का सामना न करना पड़े. लेकिन तब क्या जब आपने अपने लिए ट्रेन में फर्स्ट एसी का टिकट बुक किया और जब आप बोगी में पहुंचे, तो माहौल ठीक वैसा ही दिखा जैसा जनरल या स्लीपर कोच में दिखता है. ऐसे मौके पर व्यक्ति पर क्या गुजरती है महानंदा एक्सप्रेस में सफर करने वाली स्वाति राज नाम की महिला से बेहतर कौन समझ सकता है.
माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट X ( पूर्व में ट्विटर) पर महानंदा एक्सप्रेस में एसी फर्स्ट क्लास में सफर करने वाली स्वाति ने बोगी में Without Ticket यात्रियों की भीड़ को एक बड़ा मुद्दा बनाया और इसपर अपनी गहरी चिंता जाहिर की है.
इंटरनेट पर ट्रेनों में स्लीपर और यहां तक कि एसी 3-टियर डिब्बों में बिना टिकट यात्रियों की भीड़ दिखाने वाले वीडियो कोई नई बात नहीं है. लेकिन प्रीमियर फर्स्ट एसी कोच में ऐसी स्थिति देखना वास्तव में अविश्वसनीय है. ध्यान रहे कि बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों को ध्यान में रखकर कई वीडियो पूर्व में सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं जिन्हें लेकर खूब बहस हुई है.
जिक्र स्वाति राज और उसके वीडियो का हुआ है. तो बताते चलें कि, जो वीडियो स्वाति ने पोस्ट की उसमें फर्स्ट एसी कोच का गलियारा दिखा रहा है. जिसमें बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों की भारी भीड़ है. बोगी में ऐसे लोग उन लोगों के लिए एक बड़ी चुनौती बनते नजर आ रहे हैं जिनके पास एसी फर्स्ट क्लास का प्रीमियम टिकट है.
This is the current situation of AC 1st tier in Mahananda 15483. I request management to check this immediately as we are not feeling safe when we are paying extra for it. @narendramodi @indianrailway__ @AshwiniVaishnaw pic.twitter.com/FwsKWhLCXF
अपनी पोस्ट के कैप्शन में स्वाति ने लिखा कि यह महानंदा 15483 में एसी फर्स्ट टियर की वर्तमान स्थिति है. मैं प्रबंधन से इसे तुरंत जांचने का अनुरोध इसलिए करती हूं क्योंकि अतिरिक्त भुगतान के बावजूद मैं अपने को सुरक्षित नहीं महसूस कर रही हूं.

Phone Location Tracking: संचार साथी को लेकर चल रहा विवाद थमा ही था कि एक नया प्रस्ताव सामने आ गया है. इस प्रस्ताव पर सरकार अभी विचार कर रही है, जिसे COAI ने पेश किया है. इसके तहत सरकार के आदेश पर स्मार्टफोन कंपनियों को फोन में हमेशा लोकेशन ऑन रखनी होगी. यानी यूजर चाहे, तो भी इसे बंद नहीं कर पाएंगे. आइए जानते हैं पूरा मामला.

Amy Barnes painkiller overdose, Lancashire woman painkiller death, accidental overdose painkillers UK, spine surgery waiting list tragedy, woman dies after taking painkillers, alcohol and painkillers overdose case, Mirror report Amy Barnes, Preston Coroners Court investigation, painkiller misuse fatal case, UK medical negligence or overdose

HMD 101 और HMD 100 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन्स कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इन फोन्स को 1000 रुपये से कम के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. HMD 101 में कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.









